Breaking News in Primes

बाबा रामदेव का जम्मा जागरण एवं विशाल रैली का आयोजन किया गया

0 132

*झिरन्या। खरगोन*

 

*संवाददाता दिलीप बामनिया*

झिरन्या रामदेव बाबा सेवा समिति बाबा रामदेव अवतार पुरुष बंजारा समाज के भगवान,,, समस्त जगत के पालन,हार, कलयुग के अवतार,,,बाबा रामदेव का जम्मा जागरण एवं विशाल रैली का आयोजन किया गया हजारों की संख्या में युवक एवं युवतियां,, नाच मारी बिनानी भंडारे में नाच,,, ऐसे लोक नृत्य बाबा की धुन पर में विशाल रूप से फिर के, प्रत्येक घर से नारियल अगरबत्ती पूजा अर्चना करने के लिए बाबा के चरण पादुकाओं की पूजा अर्चना की गई, बाबा जी का अद्भुत चमत्कार रोते-रोते आते हैं हंसते-हंसते जाते , बाबा का चमत्कार,,बाबा की अपरंपार शक्ति में भक्ति महिमा को देखते हुए आज सारा नगर झूम, उठा,, जगह,जगह पर पटाखे की,आतिश बाजी की गई, नगरों में, बाबा रामदेव के भजन के भजन से मने घोड़लियो मंगवा दे मोरी मां, ऐसे राजस्थानी भजन के साथ,,लोग,झूम उठे,,,, इस कार्यक्रम में, खंडवा का डीजे ढोल ताशे पंधाना खरगोन भिकनगांव, महाराष्ट्र , एवं महक, डीजे, झिरन्या इन्होंने अच्छी साउंड की प्रस्तुति दी,, प्रत्येक वर्ष के अनुसार इस वर्ष सभी बड़े धूमधाम से शोभा यात्रा का आनंद लिया गया भक्तों ने,, एवं

बाबा रामदेव बंजारा समाज पूर्ण माता बहने एवं भाइयों ने एक साथ बाबा रामदेव मंदिर से पंजाबी मोहल्ला संजय नगर पुराना बस स्टैंड संत सेवालाल चौक होते हुए निंबोली माता मंदिर ब्लॉक कॉलोनी रामचंद्र मंदिर के पास में ब्लॉक कॉलोनी के बंजारा समाज जिन्होंने भव्य स्वागत किया एवं ध्वजारो पांचो पीर के झंडे वहां से वापसी होकर बंजारा मोहल्ले से , डीजे,बेड,बाजा, एवं

 

ढोल धमाके के साथ में माता बहनों ने बाबा रामदेव की पूजा अर्चना करके तिली खला,होते हुए बाबा रामदेव मंदिर पर समापन किए गया,जिसमें राम रुणिचे वाले बाबा रामदेव की, आरती पूजा की गई, जिसमें जुगारेश्वर महादेव आश्रम के संत राघवानंद भारती, झिरन्या महाराज ने आरती अर्चना करके प्रसादी वितरण करके रैली को भव्य स्वरूप दिया गया,, बाबा रामदेव के विशाल रैली में सिख समाज के लोगों ने फल वितरण किया गया, संजय नगर में, ज्ञान सिंह सिसौदिया ने, जल और अल्पाहार वितरण किया गया ,मुस्लिम कमेटी की ओर से जल पुष्प हर प्रसादी वितरण किया गया,, इंदौर से ठेकेदार बंजारा समाज के कमेटी की ओर से कालू ठेकेदार की ओर से खीर का वितरण और जल वितरण किया गया, गणेश मित्र मंडल जल और फलवितरण किया गया, गजेंद्र सरपंच मित्र मंडल ने जल पुष्पहार भव्य स्वागत किया गया, निमोली माता समिति की ओर से फरियाली जल,वितरण किया गया, खाटू, श्याम, समिति की ओर से खीर जल वितरण किया गया,, अनिल नायक मित्र मंडल की ओर से, मरूगढ़ ग्राम पंचायत की ओर चाय एवं जल का वितरण किया गया ,विट्ठल चाय की ओर से भी चाय का वितरण किया गया था, नगर में बाबा रामदेव की रैली में थाना चैनपुर पुलिस प्रशासन थाना चैनपुर पुलिस प्रशासन का अधिकतर योगदान रहा थाना प्रभारी गेहलोत सेमलिया एवं समस्त स्टाफ, 4 तारीख को विशाल भंडारा का आयोजन भी रखा गया है धर्म प्रेमियों से निवेदन है कि विशाल भंडारे में उपस्थित रहे एवं प्रसादी ग्रहण करें बाबा रामदेव समिति,

 

*संवाददाता दिलीप बामनिया*

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!