Breaking News in Primes

नवोदय विद्यालय में चयनित हुई ग्राम उमरबन की बालिका प्लाक्षी अमलावर

0 30

नवोदय विद्यालय में चयनित हुई ग्राम उमरबन की बालिका प्लाक्षी अमलावर

 

धार।मनावर तहसील के ग्राम उमरबन की प्रतिभावान बालिका प्लाक्षी अमलावर, पिता लालसिंह अमलावर ने अपनी लगन और मेहनत के दम पर जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। उनका चयन नवोदय विद्यालय में हुआ है।

 

प्लाक्षी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा ग्राम उमरबन से प्राप्त की। छोटी उम्र से ही उन्होंने पढ़ाई के प्रति विशेष रूचि दिखाई और कठिन परिश्रम के साथ निरंतर पढ़ाई जारी रखी। उनकी इस उपलब्धि से न केवल परिवार, बल्कि पूरे ग्राम में हर्ष का माहौल है।

 

ग्रामवासियों का कहना है कि प्लाक्षी अमलावर ने यह साबित कर दिया है कि ग्रामीण क्षेत्र की बेटियाँ भी अवसर मिलने पर बड़ी उपलब्धियाँ हासिल कर सकती हैं। उनके चयन पर शिक्षकों और परिजनों ने गर्व व्यक्त किया है तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!