Breaking News : ग्राम पंचायत सचिव 10 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप
चाय की दुकान पर रिश्वत लेते पकड़ाया भ्रष्ट पंचायत सचिव
Breaking News : ग्राम पंचायत सचिव 10 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप
*चाय की दुकान पर रिश्वत लेते पकड़ाया भ्रष्ट पंचायत सचिव*
*SDM के आदेश के बाद पीड़ित से जाँच के नाम पर मांगे 10 हजार*
रतलाम । मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार कम होने का नाम नहीं ले रहा है लगातार लोकायुक्त व क्राइम ब्रांच के द्वारा किसी ने रिसीव करो कार्रवाई प्रतिबिंब की जड़ी इसके बावजूद भी भ्रष्ट अधिकारी का पेट भरने का नाम नहीं दे रहा । राहुल बैरागी पिता बालमुकुंद जी निवासी निवासी ग्राम बांगरोद तहसील का जिला रतलाम ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन आनंद यादव के समक्ष उपस्थित होकर को शिकायत की थी कि अवैध रूप से कराई गई रजिस्ट्री को शून्य करते हुए एसडीएम रतलाम द्वारा दिए गए आदेश को पालन करने की आवाज में पंचायत सचिव बागरोदद्वारा ₹100000 राशि रिश्वत की मांग की जा रही है शिकायत का सत्यापन लोकायुक्त निरीक्षक दीपक सेजवार के माध्यम से कराया गया सत्यापन में शिकायत सत्य पाई गई आज पंचायत सचिव महेश जाट आवेदक राहुल वैरागी से ₹10000 रिश्वत की लेते हुए साक्षी पेट्रोल पंप के पास स्थित चाय की दुकान राजभोग रतलाम पर ट्रैप किया गया है कार्यवाही जारी है ।
*लोकायुक्त टीम*
उप पुलिस अधीक्षक राजेश पाठक , निरीक्षक दीपक शेजवार
श्याम शर्मा अनिल ऑटोलिया शिवकुमार शर्मा संदीप कदम
रमेश डाबर