News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कांवरिया संघ का कन्या पूजन, सामूहिक रुद्राभिषेक व भंडारा सम्पन्न
भरवारी/ कौशाम्बी: नगर स्थित गौरा रोड स्थित बड़ी कुटी मंदिर प्रांगण में सोमवार को कांवरिया संघ द्वारा 20वां विशाल कन्या पूजन,सामूहिक रूद्राभिषेक व भंडारे का कार्यक्रम आयोजित किया गया। बड़ी संख्या में कन्याओं का पूजन और 21 जोड़ों ने भगवान भोलेनाथ के पार्थिव शिवलिंग स्वरूप का सामूहिक रूद्राभिषेक किया l
वॉर्ड 16 देहदानी राजेंद्र प्रसाद नगर के गौरा रोड स्थित बड़ी कुटी मंदिर प्रांगण में सोमवार को कांवरिया संघ द्वारा 20वां कन्या पूजन, 21जोड़ों द्वारा आयोजित सामूहिक रूद्राभिषेक व भंडारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सावन के महीने में भरवारी सहित आसपास क्षेत्र के गांवों से कांवरिया कांवर लेकर बाबा धाम को जाते हैं। वहां से वापसी के बाद सामूहिक रूप से कन्या पूजन, रुद्राभिषेक व भंडारे का आयोजन करते हैं। इसी क्रम में सोमवार को पहले कांवरिया संघ कमेटी आयोजकों द्वारा बड़ी कुटी मंदिर प्रांगण में बड़ी संख्या में कन्याओं का पूजन किया गया। इसके बाद 21जोड़ों के साथ सामूहिक रुद्राभिषेक का कार्यक्रम आयोजित किया गया। आचार्य द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ विधिविधान से पूजा कराई गई। पूजा सम्पन्न होने के बाद कन्या भोज व भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में भरवारी नगर सहित आसपास के गांवों में रहने वाले लोगों ने बड़ी संख्या में प्रसाद ग्रहण किया। बड़ी कुटी मंदिर प्रांगण में प्राचीन शिवालय में कांवरिया संघ द्वारा आयोजित भंडारे के दिन भगवान शिव का विशेष शृंगार किया गया। वही शाम से देर रात तक भक्तों का आना जाना लगा रहा।
इस दौरान पूरा मंदिर प्रांगण हर-हर महादेव व बोल बंम के जयकारें से गूंजता रहा। इस दौरान आयोजक मुकेश केसरवानी, अतुल, उमाकांत साहू, प्रदीप कुमार, शानू कुशवाहा, नीरज बनारसी सहित अन्य कई गणमान्य लोग व भक्तगण मौजूद रहे l