मध्यप्रदेश भाजपा ने बैतूल एवं सीधी जिलों के पदाधिकारियों की घोषणा की
प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल की सहमति से नियुक्तियाँ देखिए सूची
*मध्यप्रदेश भाजपा ने बैतूल एवं सीधी जिलों के पदाधिकारियों की घोषणा की*
*प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल की सहमति से नियुक्तियाँ देखिए सूची*
भोपाल/बैतूल/सीधी। भारतीय जनता पार्टी, मध्यप्रदेश द्वारा संगठनात्मक सुदृढ़ता और आगामी कार्ययोजनाओं को ध्यान में रखते हुए बैतूल एवं सीधी जिलों के भाजपा जिला पदाधिकारियों की घोषणा कर दी गई है। यह घोषणा प्रदेश अध्यक्ष श्री हेमंत खंडेलवाल जी की सहमति से की गई।
घोषित पदाधिकारी पार्टी की रीति-नीति को ज़मीनी स्तर तक पहुँचाने तथा संगठन को और अधिक मजबूत करने के दायित्व का निर्वहन करेंगे। प्रदेश नेतृत्व का मानना है कि इन नियुक्तियों से दोनों जिलों में पार्टी की सांगठनिक गतिविधियों को नया बल मिलेगा।
इस अवसर पर श्री खंडेलवाल ने कहा, “भारतीय जनता पार्टी विचारधारा आधारित एक अनुशासित संगठन है। हमें न केवल चुनावी तैयारियों पर ध्यान देना है, बल्कि समाज के हर वर्ग तक सेवा और समर्पण की भावना से पहुँचना है। मुझे विश्वास है कि नवनियुक्त पदाधिकारी इस दिशा में पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे।”
बैतूल और सीधी जिले के नवनियुक्त पदाधिकारियों की सूची पार्टी द्वारा आधिकारिक रूप से जारी कर दी गई है।
देखिए सूची