*ग्राम पंचायत उमरबन, तहसील मनावर, जिला धार*
ग्राम पंचायत उमरबन के अंतर्गत आने वाले ग्राम मे, पुरानी हायर सेकेंडरी स्कूल , पुराना अस्पताल,पुराना प्राथमिक विद्यालय ,पुरानी सोसाइटी एवं पुराना आंगनवाड़ी भवन इनके साथ ही बी .डी. ओ. साहब / सी. ई. ओ. साहब आवास एवं शासकीय कर्मचारी आवास (सरकारी मकान) लगभग 1970 के आस पास निर्माण हुआ था,लेकिन अपनी उम्र धीरे-धीरे पुरी कर जर्जर स्थिति में पहुँच गये हैं। ये आवास कुछ तो स्वतः ही ढह गये है ,बरसात के मौसम में स्थिति और भी गंभीर हो जाती है, यहा पर यदि शासकीय भवन/ कार्यालय या कर्मचारियो के रहने के लिए आवास बना दिया जावे तो ये शासकीय भूमी का सदुपयोग हो सकता है

ग्रामीणों एवं पंचायत प्रतिनिधियों ने शासन-प्रशासन से माँग की है कि इन पुराने खंडहर हो चुके मकानों को हटाकर यहाँ पर नया भवन/ कार्यालय एवं शासकीय आवास बनाए जाएँ। इससे न केवल पंचायत के कार्यों में सुविधा होगी बल्कि कर्मचारियों को भी सुरक्षित और सुलभ आवास उपलब्ध हो सकेगा।
जनता का कहना है कि यदि समय रहते इन खण्डहर हो चुके जर्जर भवनो को डिसमेंटल नहीं किया गया तो आने वाले समय में और अधिक मुश्किलें बढ़ेंगी। अतः शासन
