*गुर्जर समाज द्वारा लोकदेवता भगवान देव नारायणजी की छट का पर्व धूमधाम से मनाया गया* 
*ब्लॉक संवादाता ओम सोनी*
गुर्जर समाज भवानीमंडी द्वारा लोकदेवता भगवान देवनारायण जी की छट का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। जहा समाज के लोगो द्वारा देव नारायण के निलाधर घोड़े के 1114 जनमोत्स्व के उपलक्ष्य पर शहर में बाजे गाजों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा टगर मोहल्ला कालेश्वर मंदिर से शुरू हुई जो शहर के मुख्य मार्गो से होकर निकली जिसमें शामिल अखाड़ेबाजों द्वारा एक से बढ़ कर एक करतब तलवार बाजी, मलखम दिखाए शोभा यात्रा में झांकिया आकर्षण का केंद्र रहीवही शोभायात्रा का मार्ग में जगह जगह जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक धार्मिक संगठनों द्वारा भव्य स्वागत किया गया वहीं समाज सेवको द्वारा जल पान की व्यवस्था भी की गई। शोभायात्रा में नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो से गुर्जर समाज के लोग भी बड़ी संख्या में शोभायात्रा में शामिल होने के लिए पहुँचे।
इस अवसर पर सर्वसमाज के लोगो ने शोभायात्रा पर पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया।
आयोजन समिति कार्यकर्ताओं ने बताया कि लोकदेवता देवनारायण जी छट
मुख्य रूप से भाद्रपक्ष माह के शुक्ल पक्ष की छटी तिथि को मनाई जाती है इस दिन का बहुत महत्व है क्योंकि इस दिन लोकदेवता देवनारायण जी के नीले घोड़े का अवतार हुआ था और तब से इसे नीले घोड़े के अवतरण दिवस के रूप में मनाया जाता है।
शोभायात्रा का समापन पचपहाड देवनारायण जी मंदिर पहुच कर हुआ जहाँ पर लोकदेवता भगवान देवनारायण जी की महाआरती कर ध्वजा पूजन किया गया तथा महाप्रसादी के रूप खट्टी राबडी सहित भण्डारे का आयोजन हुआ जिसमें सर्वसमाज के लोग भंडारा प्रसादी ग्रहण करने पहुँचे।
*फोटो : शोभा यात्रा के*