Breaking News in Primes

व्यापार महासंघ ने किया 2 दिवसीय व्यापार उत्सव मेले का आयोजन विधायक मेघवाल ने कलेक्टर राठौड़ की उपस्थिति में फीता काटकर किया शुभारंभ

0 130

व्यापार महासंघ ने किया 2 दिवसीय व्यापार उत्सव मेले का आयोजन

विधायक मेघवाल ने कलेक्टर राठौड़ की उपस्थिति में फीता काटकर किया शुभारंभ

*ब्लॉक संवादाता ओम सोनी*

व्यापार महासंघ भवानीमंडी द्वारा दो दिवसीय व्यापार उत्सव मेला का आयोजन स्थानीय राधेश्याम मंदिर बगीची में किया गया। इस मेले का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक कालूराम मेघवाल के द्वारा जिला कलेक्टर कलेक्टर अजयसिंह राठौड़ की उपस्थिति में फीता काट कर किया गया। व्यापार उत्सव मेले में लगभग 50 प्रकार की अलग अलग दुकाने लगाई गई है। आयोजित मेले को लेकर व्यापार महासंघ अध्यक्ष गिरीश सोमानी ने बताया कि यह मेला क्षेत्रीय व्यापार को नई दिशा और पहचान देने का एक व्यापार महासंघ का अनूठा प्रयास है जिसमें इसमें 50 से अधिक स्टॉल के माध्यम से छोटे-बड़े सभी व्यापारी, महिला उद्यमी तथा नवोदित व्यवसाईयो ने अपनी स्टॉल लगाई है जहा सभी व्यापारी अपने उत्पादों व ब्रांड का प्रदर्शन एवं प्रचार प्रसार कर सकेंगे। व्यापार महासंघ द्वारा पहली बार इस प्रकार के मेले का आयोजन नगर में किया गया है क्योंकि भवानीमंडी ही नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र की आर्थिक प्रगति के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा। व्यावसायिक स्टालों के साथ ही यहां आने वालों के लिए मनोरंजन के साधन भी है जिसमे मनोरंजक गेम्स, लाइव म्यूजिक बैंड, आर्केस्ट्रा, झूले चकरी के साथ ही अन्य कार्यक्रम भी इस मेले में आयोजित होंगे।

कार्यक्रम में जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने ग़ालिब की शायरी के साथ अपना संबोधन शुरू किया।

*के दुनिया मे हूं पर कोई तलाबगार नही है। बाजार में निकला हूं पर कोई खरीदार नही है।*

शेर के साथ ही अपने संबोधन में कलेक्टर राठौड़ ने भवानीमंडी के इतिहास प्रकाश डालते हुए कहा कि कैसे बसा है यह नगर इस शहर को महाराजा भवानीसिंह जी द्वारा व्यापारिक केंद्र की दृष्टि बसाया गया था। जबकि पचपहाड क्षेत्र रियासत कालीन से बसा हुआ था तथा दिल्ली मुम्बई रेलवे लाइन यहां से गुजरने की वजह से भवानीमंडी की शहर की स्थापना हुई थी। स्थापना के बाद से ही मालवा क्षेत्र लगा होने से यहां व्यापारिक गतिविधिया बढ़ी थी। अंत मे उन्होंने कहा कि इस तरह के मेले के आयोजन करने से छोटे उधमियों को भी बढ़ावा मिलेगा और मेले के माध्यम से उनके ब्रांड का प्रचार प्रसार भी होगा।

आयोजन में उपखण्ड अधिकारी श्रद्धा गोमे, नगरपालिका अध्यक्ष कैलाश बोहरा, नगर के वरिष्ठ चिकित्सक समाजसेवी भामाशाह डॉ जगदीश अरोड़ा, व्यापार महासंघ अध्यक्ष गिरीश सोमानी व्यापार महासंघ पूर्व अध्यक्ष राजेश नाहर, आरटीएम अधिकारी वी के जैन, सहित नगर के व्यापारीगण, अधिकारी कर्मचारी जनप्रतिनिधिगणों सहित गणमान्यजन उपस्थित रहे।

*फोटो : फीता काटकर शुभारंभ करते विधायक मेघवाल*

*कार्यक्रम में मंचासीन अतिथिगण*

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!