सिंगरौली से बड़ी खबर
सरई थाना क्षेत्र के ग्राम ठरकठेला में अवैध यूरिया खाद भंडारण और काला बाजारी का मामला सामने आया है।
सिंगरौली से बड़ी खबर
सरई थाना क्षेत्र के ग्राम ठरकठेला में अवैध यूरिया खाद भंडारण और काला बाजारी का मामला सामने आया है।
मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 29 अगस्त 2025 को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि ग्राम ठरकठेला निवासी हरिप्रसाद साहू पिता लालजी साहू, उम्र 32 वर्ष, अपने निजी मकान में अवैध रूप से यूरिया खाद का भंडारण कर काला बाजारी कर रहा है।
सूचना के आधार पर तहसीलदार सरई श्री चंद्रशेखर मिश्रा और थाना सरई की पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से मौके पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान हरिप्रसाद साहू के मकान से 22 बोरी यूरिया खाद बरामद की गई। जब आरोपी से वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया, तो वह कोई भी प्रमाण नहीं दिखा सका।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए खाद की सभी बोरियों को जप्त कर लिया है। इस मामले में आगे की कार्रवाई खाद विभाग द्वारा की जा रही है।
जिला कृषि अधिकारी के अनुसार प्राथमिक जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी को गजराबहरा निजी खाद्य दुकान के माध्यम से खाद वितरण का आवंटन किया गया था। वहीं, पूछताछ के आधार पर लगभग 146 बोरियों की अनियमितता की भी बात सामने आ रही है।
फिलहाल पुलिस और खाद विभाग की संयुक्त टीम मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।