पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से सौजन्य भेंट की
रायसेन::भेंट के अवसर पर उन्होंने साँची विधानसभा क्षेत्र की जनता की ओर से जन्माष्टमी के पावन पर्व पर महलपुर पाठा पधारने हेतु मुख्यमंत्री जी का हार्दिक अभिनंदन एवं आभार प्रकट किया।
इस दौरान डॉ प्रभुराम चौधरी जी द्वारा मुख्यमंत्री जी को सौंपे गए माँग पत्र में गोपालपुर से खरगावली तक रायसेन बायपास मार्ग निर्माण की आवश्यकता का उल्लेख किया गया।
इसके अतिरिक्त, डॉ चौधरी जी ने रायसेन में शारीरिक प्रशिक्षण संस्थान (स्कूल शिक्षा विभाग) की स्वीकृति की माँग भी की।
यह संस्थान स्थापित होने से जिले के युवाओं को खेल एवं शारीरिक शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट अवसर प्राप्त होंगे।
डॉ प्रभुराम चौधरी जी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में साँची विधानसभा की जनता प्रदेश सरकार की हर योजनाओं और विकास कार्यों में सहभागी है।
माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश नए आयामों को छू रहा है और निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। साँची विधानसभा भी इसी विकास यात्रा में सक्रिय भागीदारी निभा रही है। मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में क्षेत्र की इन महत्त्वपूर्ण माँगों को स्वीकृति प्राप्त होगी और हमारे क्षेत्रवासियों को सीधा लाभ मिलेगा।
सादर प्रकाशनार्थ-
कार्यालय
— डॉ. प्रभुराम चौधरी
पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक, साँची विधानसभा