Breaking News in Primes

सरस्वती शिशु मंदिर में भगवान श्री गणेश के मूर्ति की स्थापना की गई.    

देखिए video गणेश के मूर्ति की स्थापना की गई

0 8

लोकेशन_आलीराजपुर से राजेश राठौड़

 

सरस्वती शिशु मंदिर में भगवान श्री गणेश के मूर्ति की स्थापना की गई.

 

देखिए video गणेश के मूर्ति की स्थापना की गई

नानपुर_आज गणेश चतुर्थी के अवसर पर नानपुर में स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में विघ्न विनाशक भगवान श्री गणेश के मूर्ति की स्थापना की गई. यह उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.भगवान श्री गणेश की प्रतिमा का पूजन कर स्थापित किया गया. जहाँ प्रेस क्लब अध्यक्ष,राठौड़ समाज अध्यक्ष,राजेश राठौड़,प्रधानअध्यापिका श्री मति ललिता चौहान दीदी एवं भैया बहिन द्वारा भगवान गणेश की पूजा हेतु, पुष्प, धुप दीप और नारियल लेकर उपस्थित हुए थे. प्रतिमा स्थापना पूजन माली समाज व,पत्रकार संघ अध्यक्ष मनीष माली

के द्वारा किया गया. यह पूजा मंत्रोच्चार पूजन, दीप प्रज्वलन व आरती के साथ संपन्न हुआ. इसके बाद सभी में प्रसाद का वितरण किया गया.इस अवसर पर समिति राजेश राठौड़,गजानंद माली प्राचार्य, प्रधानाचार्य, आचार्य, दीदियाँ, उपस्थित रहे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!