News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: जनपद में अपराधियों के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्यवाही ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था पर लोगों का भरोसा मजबूत किया है। थाना मंझनपुर अंतर्गत सर्राफा व्यापारी दीपक वर्मा के साथ हुई लूट की घटना का पुलिस ने सफलता पूर्वक पर्दाफाश करते हुए एक अभियुक्त को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से जहां आमजन को राहत मिली है, वहीं व्यापारियों के बीच भी सुरक्षा की नई उम्मीद जगी है। बुधवार को सर्राफा व्यापार मंडल, कौशांबी के पदाधिकारी एवं व्यापारी पुलिस कार्यालय पहुँचे और पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित करते हुए कौशांबी पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया।
व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने कहा कि जिस तत्परता और सक्रियता से पुलिस ने इस घटना का खुलासा किया है, उसने व्यापारियों का विश्वास और अधिक मजबूत किया है। अब व्यापारी वर्ग खुद को सुरक्षित महसूस कर रहा है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कौशांबी राजेश कुमार ने स्पष्ट किया कि व्यापारियों और आमजन की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि अपराध और अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। कौशांबी पुलिस की इस सफलता ने न केवल अपराधियों में खौफ पैदा किया है, बल्कि समाज में यह संदेश भी दिया है कि अपराध करके कोई भी कानून के शिकंजे से बच नहीं सकता।