पुलिस की त्वरित कार्रवाई, मात्र 06 घंटे में लुटेरों को मय मश्रुका किया गिरफ्तार
देखिए video थाना प्रभारी ने क्या कहा
लोकेसन-धामनोद
धामनोद पुलिस की त्वरित कार्रवाई, मात्र 06 घंटे में लुटेरों को मय मश्रुका किया गिरफ्तार
देखिए video थाना प्रभारी ने क्या कहा
धामनोद – थाना धामनोद पुलिस ने एक बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए राहगीरों से लूट की घटना को अंजाम देने वाले शातिर लुटेरों को मात्र 06 घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों से घटना में प्रयुक्त वाहन, नगदी व मोबाइल फोन सहित कुल ₹10 लाख से अधिक का मश्रुका बरामद किया है।
दिनांक 26.08.2025 की रात करीब 12:15 बजे फरियादी संजय पिता धर्माराम जाट, उम्र 40 वर्ष, निवासी ग्राम ढंढाल लेखू, थाना सादलपुर (राजगढ़) जिला चूरू, राजस्थान ने थाना धामनोद में रिपोर्ट दर्ज कराई कि –
वह अपने चाचा ओमप्रकाश के साथ बोलेरो पिकअप वाहन क्रमांक RJ10GC1409 से बैंगलोर से माल भरकर जोधपुर जा रहा था। इस दौरान खलघाट और टोल नाका के बीच उनकी गाड़ी को एक आर्टिका कार ने ओवरटेक कर रोक लिया।
आर्टिका से उतरे तीन अज्ञात व्यक्तियों ने फरियादी और उसके चाचा को नीचे उतारकर मारपीट की और मोबाइल फोन व नगदी ₹5,500/- लूट लिया। इसके बाद आरोपियों ने धमकाकर फरियादी के बेटे से मोबाइल पेमेंट द्वारा ₹5,000/- अपने खाते में डलवाए और फरियादी का सैमसंग कंपनी का मोबाइल भी लूटकर फरार हो गए।
फरियादी की रिपोर्ट पर थाना धामनोद में अपराध क्रमांक 436/2025, धारा 309(6) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ की गई।
घटना को गंभीरता से लेते हुए, माननीय उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विजय डावर तथा एसडीओपी धामनोद श्रीमती मोनिका सिंह के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी श्री प्रवीण ठाकरे के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।
तकनीकी साधनों और मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने मात्र 06 घंटे में ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी
1. लखन पिता गोरधनसिंह ठाकुर, उम्र 29 वर्ष, निवासी सेंधवा चौधरी ढाबे के पीछे, थाना सेंधवा सिटी, जिला बड़वानी
2. जयपाल उर्फ जयपालसिंह पिता कृपालसिंह राजपूत, उम्र 26 वर्ष, निवासी सेंधवा चौधरी ढाबे के पीछे, थाना सेंधवा सिटी, जिला बड़वानी
3. मयुर पिता मंगल कोली, उम्र 19 वर्ष, निवासी निवाली रोड, सेंधवा, जिला बड़वानी
जप्तशुदा मश्रुका
आर्टिका कार क्रमांक MP09 ZY 4997 – किमती ₹9,50,000/-
चार मोबाइल फोन – किमती ₹50,000/-
नगदी ₹5,000/-
कुल मश्रुका – ₹10,05,000/-
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
आरोपियों की गिरफ्तारी और मश्रुका जप्त करने में थाना प्रभारी श्री प्रवीण ठाकरे, उनि नारायणसिंह कटारा, आरक्षक रविन्द्र जमरे, आकाश रोकड़े, मनीष राठौर, तथा सैनिक रामसिंह की विशेष भूमिका रही।
धामनोद पुलिस का यह त्वरित एवं साहसिक कदम अपराधियों में भय एवं आमजन में सुरक्षा की भावना को और मजबूत करता है।