Breaking News in Primes

बड़ी खबर::एक ही रात में तीन जगहो पर टूटे ताले

देखिए video सी सी टीवी कैमरे में कैद हई घटना

0 219

लोकेशन /खलघाट धार

रिपोर्टर/चेतन शर्मा खलघाट

 

बड़ी खबर::एक ही रात में तीन जगहो पर टूटे ताले

 

देखिए video सी सी टीवी कैमरे में कैद हई घटना

खलघाट/ सोमवार मंगलवार की बीती रात को मुंबई आगरा रोड पर स्थित किराना दुकानों को अज्ञात चोरों ने दुकानों के ताले तोड़कर चोरो ने दुकानों को नुकसान पहुंचाया है। प्राप्त जानकारी मे बताया कि बालाजी किराना जब किराना मालिक दुकान खोलने पहुँचा तो उसकी दुकान के ताले झिनभिन थे और दुकाने में लगे शटर की साईट का लाक तोड दिया था।शटर खोला तो दुकान में रखा पुरा सामान व्यवस्थित होने से दुकान मालिक एक बड़ी चोरी होने बाल-बाल बचगये।तो वहीं रोड के पास कालिका ढाबे से शटर का ताला तोडकर ढाबे पर रखा खाने -पिने के सामान ले भागे।इस ढाबे के पास एक दांतों के क्लिनिक के शटर का ताला तोड़ा जहां पर कुछ नहीं मिलने से शटर को नुकसान पहुंचा है।दुकान संचालक ने थाना धामनोद पुलिस व 100 डायल को सुचना देकर पुलिस को वारदात का निरक्षण कराया।

 

फोटो0102

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!