Breaking News in Primes

अवैध मादक पदार्थ के सौदागरों के खिलाफ कार्यवाही में 11 ग्राम मादक पदार्थ के साथ आये पुलिस गिरफ्त में

0 120

*अवैध मादक पदार्थ के सौदागरों के खिलाफ कार्यवाही में 11 ग्राम मादक पदार्थ के साथ आये पुलिस गिरफ्त में -*

 

*ब्लॉक रिपोर्टर ओम सोनी*

 

पुलिस अधिक्षक झालावाड़ अमित कुमार द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि जिले के सभी थाना क्षेत्र के थाना अधिकारियों को अवैध शराब, अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करनें वालों एवं अवैध हथियारों के विरुद्व प्रभावी कार्यवाही करनें के लिये निर्देश दिये गये थे जिसकी परिपालना में पुलिस थाना भवानीमण्ड़ी के द्वारा कार्यवाही करते हुए अवैध मादक पदार्थ एम.डी.एम.ए. की तस्करी करते हुए आरोपीयों को गिरफ्तार करनें में सफलता मिली पुलिस अधिक्षक अमित कुमार एवं अति. पुलिस अधिक्षक चिरंजीलाल मीणा के निर्देशन एवं प्रेम कुमार आरपीएस वृत अधिकारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भवानीमण्ड़ी रमेश चंद्र मीणा द्वारा गठित दल के द्वारा आसुचना संकलन एवं मुखबीर की सूचना पर गश्त के दौरान सरकारी अस्पताल पचपहाड़ के सामनें बिना नंबंर की मोटर साईकिल से तीन लोगों को अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करते हुए उनकी तलाशी में 11 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एम.ड़ी.एम.ए.के साथ बिना नंबर की मोटर साईकिल बजाज पल्सर को जब्त कर तीनों अभियुक्तगणों के खिलाफ एनड़ीपीएस एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त :-

थाना भवानीमण्डी हिस्ट्री शीटर लखन उर्फ त्रिलोक सिंह 33 वर्ष, एवं जाकिर 50 साल निवासी भवानीमण्ड़ी मुस्तकीम खान निवासी भवानीमण्ड़ी पर अलग अलग मामलों के विभीन्न धाराओं में प्रकरण पंजिबद्व होकर न्यायालय में विचाराधीन है।

पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान तीनों के द्वारा उक्त मादक पदार्थ रहीस उर्फ राजु पुत्र कल्ला निवासी पिड़ावा से खरीदकर लाना बताया गया तथा साजीद निवासी शुजालपुर मध्यप्रदेश को देने के लिये जा रहे थे। पुलिस के द्वारा अवैध मादक पदार्थ की खरीद फरोक्त करनें वालों की तलाश गई जो कि फरार बताये गये।

टीम में इनका रहा सराहनीय कार्य –

पु.नि.थाना प्रभारी रमेश चंद्र मीणा, प्रआ सुरेन्द्र सिंह आरक्षक हरिराम सैनी, महेश कुमार, राजेश कुमार, दयाशंकर, सुरेन्द्र कुमार एवं दिनेश कुमार का सराहनीय योगदान रहा।

फोटो – पुलिस गिरफ्त में आरोपीगण

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!