Breaking News in Primes

प्रथम पूज्य श्री गणेश घर घर बिराजेगे – क्षेत्र में कई पाण्ड़ालों में होगी स्थापना

देखिए खबर 10 दिनों तक रहेगी गणेशोत्सव की धूम

0 27

*प्रथम पूज्य श्री गणेश घर घर बिराजेगे – क्षेत्र में कई पाण्ड़ालों में होगी स्थापना*

 

*ब्लॉक रिपोर्टर ओम सोनी*

 

10 दिनों तक रहेगी गणेशोत्सव की धूम

 

भवानीमंडी- विगत कई सालों के बाद इस बार फिर रिद्वी सिद्वी के दाता भगवान श्री गणेश का जन्मोत्सव उनके ही वार बुधवार को आया है। नगर सहित पूरे क्षेत्र में श्री गणेश स्थापना को लेकर तैयारियॉ जारी है गणेश चतुर्थी बुधवार के दिन आना गणपति बप्पा के भक्तों के लिए विशेष महत्वपूर्ण भी है गणपति बप्पा मोर्या के उदघोष के साथ होगी नगर के मंदिरों, पाण्ड़ालों और आफिसों में होगी गणेश जी की स्थापना। 10 दिन तक श्रीगणेशोत्सव की धूम रहेगी। केवल भगवान श्री गणेशजी ही एसे देवता है जिनका जन्मोत्सव सभी भक्तों श्रद्वालुजनों के द्वारा 10 दिन तक पूरे उत्साह हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है तथा विभीन्न सांकृतिक कार्यक्रमों के आयोजन भी होते है पाण्ड़ालों में। इसी में भवानीमण्ड़ी के पचपहाड़ स्थित छत्री चौक के अतिप्राचीन चमत्कारिक गणेश मंदिर पर भी प्रतिवर्षानुसार इस साल भी गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर भगवान श्रीगणेश का अभिषेक के साथ आकर्षक श्रंगार होगा दोपहर 12 बजे अभिजीत मुहुर्त में भगवान श्री गणेश की महाआरती को आयोजन होगा एवं प्रसादी वितरण किया जावेगा। मंदिर पुजारी पंड़ित शैलेन्द्र दीक्षित नें जानकारी देते हुए क्षेत्र के समस्त श्रद्वालुजनों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर दर्शनकर धर्मलाभ लेने की अपील की है।

*फोटो – छत्री चौक के अतिप्राचीन चमत्कारिक गणेशजी की प्रतिमा*

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!