मंझनपुर स्थित दुर्गाभाभी सभागार में क्षेत्राधिकारी मंझनपुर, श्री शिवांक सिंह ने ‘ऑपरेशन कनविक्शन’ के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक
हिमांशु उपाध्याय/नितिन केसरवानी
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी श्री राजेश कुमार के निर्देशन में आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय, मंझनपुर स्थित दुर्गाभाभी सभागार में क्षेत्राधिकारी मंझनपुर, श्री शिवांक सिंह ने ‘ऑपरेशन कनविक्शन’ के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। इस बैठक में जनपद के सभी थानों के पैरोकार और कोर्ट मुहर्रिर शामिल हुए।
बैठक का मुख्य उद्देश्य ऑपरेशन कनविक्शन के अंतर्गत चिन्हित मामलों की समीक्षा करना एवं इसे और अधिक प्रभावी ढंग से लागू करना था। इस दौरान, क्षेत्राधिकारी ने पैरोकारों और कोर्ट मुहर्रिरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही निर्देशित किया कि जघन्य अपराधों से संबंधित मामलों को ऑपरेशन कन्वेक्शन के तहत चिन्हित करते हुए में शीघ्र और प्रभावी पैरवी सुनिश्चित की जाए, ताकि दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिल सके।
श्री शिवांक सिंह ने जोर देकर कहा कि पुलिस और अभियोजन पक्ष के बीच बेहतर समन्वय स्थापित किया जाए। उन्होंने मामलों की समयबद्ध सुनवाई, गवाहों की समय पर कोर्ट में पेशी और साक्ष्यों को मजबूत करने पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
यह बैठक अपराधियों को सजा दिलाने की प्रक्रिया में तेजी लाने और न्याय व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। ऑपरेशन कनविक्शन के तहत, पुलिस का लक्ष्य है कि गंभीर अपराधों में शामिल अपराधियों को उनके अंजाम तक पहुंचाया जाए और समाज में कानून के प्रति विश्वास को और मजबूत किया जाए।