Breaking News in Primes

माटी गणेश-सिद्ध गणेश अभियान के तहत हुआ एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम

0 25

*धुलकोट। बुरहानपुर*

 

*संवाददाता दिलीप बामनिया*

 

*माटी गणेश-सिद्ध गणेश अभियान के तहत हुआ एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम*

शासकीय महाविद्यालय धुलकोट में आज कार्यालय आयुक्त उच्च शिक्षा मध्य प्रदेश शासन भोपाल के निर्देशानुसार, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा संचालित प्रकृति और पर्यावरण के संरक्षण की संकल्पना पर केंद्रित “माटी गणेश -सिद्ध गणेश” अभियान के अंतर्गत गणेश उत्सव के अवसर पर पर्यावरण के प्रति जन- जागरूकता की दृष्टि से एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी डॉक्टर कन्हैया चौहान की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में ग्राम धुलकोट के स्थानीय मूर्तिकार मदन प्रजापति को महाविद्यालय में आमंत्रित किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों को मिट्टी की प्रतिमा बनाने का प्रशिक्षण देते हुए एक खुबसूरत गणेश प्रतिमा का निर्माण किया एवं विद्यार्थियों को प्लास्टर ऑफ पेरिस के स्थान पर मिट्टी का उपयोग करने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में सहायक प्राध्यापक डॉ. प्रमोद गुप्ता ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए “माटी गणेश- सिद्ध गणेश” अभियान के बारे में विस्तार से बताते हुए सन 1893 से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री बाल गंगाधर तिलक द्वारा गणेश उत्सव मनाए जाने के उद्देश्य एवं महत्व जैसी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। उनके पश्चात डॉ. अजय बामने ने विद्यार्थियों को मूर्ति निर्माण में प्लास्टर ऑफ पेरिस एवं हानिकारक रंगों के रूप में उपयोग किए जाने वाले हानिकारक रसायनों के दुष्परिणामों के बारे में बताते हुए मिट्टी की प्रतिमा बनाने हेतु विद्यार्थियों को प्रेरित किया। इनके पश्चात डॉ. कृष्णा मोरे ने “माटी गणेश- सिद्ध गणेश” अभियान की व्यापकता बताते हुए उत्साह पूर्वक गणेश उत्सव मनाने एवं प्रथम पूजनीय गणेश जी के चरित्र को अपने जीवन में उतारते हुए अपने माता-पिता के सम्मान करने हेतु विद्यार्थियों को प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.मनोज बागले ने किया एवं आभार डॉ. मशाहिद खान ने माना। कार्यक्रम में महाविद्यालय स्टाफ से प्रशासनिक अधिकारी डॉ. कन्हैया चौहान सहित डॉ.प्रमोद गुप्ता, डॉ. कृष्णा मोरे, डॉ. मशाहिद खान, डॉ. अजय बामने, डॉ. मनोज बागले, तुलसीराम कौल, देवेंद्र बालकर, अर्जुन सूर्यवंशी एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

 

*संवाददाता दिलीप बामनिया*

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!