कलेक्टर श्री गुप्ता ने मिट्टी की गणेश प्रतिमा खरीदी
नागरिकों से भी ईको-फ्रेंडली प्रतिमाएं घरों में स्थापित करने की अपील की
कलेक्टर श्री गुप्ता ने मिट्टी की गणेश प्रतिमा खरीदी
नागरिकों से भी ईको-फ्रेंडली प्रतिमाएं घरों में स्थापित करने की अपील की
खंडवा::कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने मंगलवार को पुरानी मंडी प्रांगण में स्व सहायता समूहों द्वारा ईको-फ्रेंडली गणेश प्रतिमाओं के विक्रय हेतु लगाए गए स्टॉल्स का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री गुप्ता ने इस दौरान महिला स्व सहायता समूह के स्टॉल से मिट्टी की गणेश प्रतिमा खरीदी और इस अवसर पर उन्होंने जिले के सभी नागरिकों से भी गणेश चतुर्थी के अवसर पर केवल मिट्टी व प्राकृतिक रंगों से तैयार ईको-फ्रेंडली गणेश प्रतिमाएं ही खरीदकर अपने घरों में स्थापित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्तियों से जल एवं पर्यावरण प्रदूषित होता है। उन्होंने इस अवसर पर स्थानीय दुकानदारों से चर्चा भी की। इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा भी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि स्व सहायता समूह की दीदियों द्वारा गणेशोत्सव पर्व पर नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कलेक्ट्रेट परिसर एवं पुरानी कृषि उपज मंडी प्रांगण में मिट्टी व प्राकृतिक रंगों से आकर्षक गणेश प्रतिमाएं तैयार कर विक्रय हेतु प्रदर्शित की गई हैं।