Breaking News in Primes

ग्राम पंचायत इमलिया (कल्याणपुर) में फर्जी बिलिंग का मामला उजागर

0 342

रिपोर्टर जगमोहन कौरव

गाडरवारा ब्रेकिंग न्यूज़

 

ग्राम पंचायत इमलिया (कल्याणपुर) में फर्जी बिलिंग का मामला उजागर

 

गाडरवारा/चीचली, 25 अगस्त 2025।

जनपद पंचायत चीचली अंतर्गत ग्राम पंचायत इमलिया (कल्याणपुर) में गंभीर वित्तीय अनियमितता का मामला सामने आया है। गाडरवारा तहसील के ग्राम ऊकरी निवासी भूरा कीर पिता कोदूलाल कीर ने जनपद पंचायत चीचली के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को लिखित शिकायत दी है।

 

शिकायत में बताया गया कि उनकी दुकान “मातृछाया मटेरियल सप्लायर्स” वर्ष 2021-22 में निजी कारणों से बंद कर दी गई थी। बावजूद इसके वर्ष 2024 में ग्राम पंचायत द्वारा उनकी बंद दुकान के नाम से ईंट, रेत, सीमेंट सप्लाई व साफ-सफाई कार्यों के फर्जी बिल प्रस्तुत कर भुगतान लिया गया।

 

यह खुलासा तब हुआ जब ग्रामवासी जगमोहन कौरव ने सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत जानकारी प्राप्त की। इसमें चार संदिग्ध बिल सामने आए, जिनमें भूरा कीर के फर्म का नाम दर्ज था, जबकि उस अवधि में उन्होंने कोई व्यवसाय नहीं किया।

 

आवेदक ने इसे गंभीर भ्रष्टाचार करार देते हुए जांच कर दोषियों पर दंडात्मक कार्रवाई की मांग की है।

 

👉 अब देखना यह होगा कि जनपद पंचायत प्रशासन इस शिकायत पर कितनी त्वरित और सख्त कार्रवाई करता है।

 

Prime Sandesh News – Gadarwara

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!