एरिया डोमिनेशन में भवानीमण्डी पुलिस की कार्यवाही में
09 वारंटी सहित एक स्थाई वारंटी आया पुलिस गिरफ्त में
*एरिया डोमिनेशन में भवानीमण्डी पुलिस की कार्यवाही में*
*09 वारंटी सहित एक स्थाई वारंटी आया पुलिस गिरफ्त में*
*ब्लॉक रिपोर्टर ओम सोनी*
पुलिस अधिक्षक झालावाड़ अमित कुमार द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि जिला स्तर पर वांछित अपराधियों के विरुद्व अभियान के अंतर्गत कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया था एरिया डोमिनेशन के तहत दिये गये निर्देशों के परिपालना में पुलिस अधिक्षक अमित कुमार एवं अति. पुलिस अधिक्षक चिरंजीलाल मीणा के निर्देशन एवं प्रेम कुमार आरपीएस वृत अधिकारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भवानीमण्ड़ी रमेश चंद्र मीणा द्वारा गठित दल द्वारा अलग अलग स्थानों पर दबिश देकर 01 स्थाई एवं 09 अन्य वारटीयों को गिरफ्तार करनें में सफलता मिली। जिसमें स्थाई वारंटी दयाराम गुर्जर 38 साल निवासी नोलाई थाना पिड़ावा एवं गिरफ्तार वारंटी- शकील बेग, तेजराज उर्फ तेंजपाल, अब्दुल मजीद,राजु उर्फ रहीम,राजा,अशोक, भारतराम,रघुनाथ एवं रजनी आदि को गिरफ्तार किया गया।
*टीम में सराहनीय कार्य*
थानाधिकारी पुनि रमेश चंद्र मीणा सहित गठित पुलिस दल का रहा।
*फोटो : ~ पुलिस गिरफ्त में वारंटी*
————————————————–