Breaking News in Primes

श्री विनायकम स्कूल बैतूल में आयोजित हुआ साइबर जागरूकता कार्यक्रम

श्री निश्चल एन. झारिया ने छात्र-छात्राओं को नशा मुक्ति, महिला सुरक्षा एवं साइबर अपराधों से बचाव के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की

0 35

*श्री विनायकम स्कूल बैतूल में आयोजित हुआ साइबर जागरूकता कार्यक्रम*

 

श्री निश्चल एन. झारिया ने छात्र-छात्राओं को नशा मुक्ति, महिला सुरक्षा एवं साइबर अपराधों से बचाव के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की

 

बैतूल::पुलिस मुख्यालय भोपाल एवं पुलिस महानिरीक्षक नर्मदापुरम जोन के निर्देशानुसार, पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री निश्चल एन. झारिया के मार्गदर्शन में जिले में लगातार साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज दिनांक 25.08.2025 को बैतूल के श्री विनायकम स्कूल में साइबर सेल बैतूल द्वारा जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया गया।

 

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री निश्चल एन. झारिया की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के डायरेक्टर श्री संजय राठौर एवं श्री अमित मालवीय, एडमिनिस्ट्रेशन प्रमुख श्री भोजराज चडोकर, प्राचार्य श्री श्याम बाबू, शिक्षकगण तथा कक्षा 9वीं से 12वीं तक के लगभग 400 छात्र-छात्राएँ सम्मिलित हुए।

 

कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल एन. झारिया ने छात्र-छात्राओं को नशा मुक्ति, महिला सुरक्षा एवं साइबर अपराधों से बचाव के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। उन्होंने विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए कहा कि—

 

किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें।

 

OTP, पासवर्ड या बैंक संबंधी जानकारी किसी से साझा न करें।

 

सोशल मीडिया पर अपनी निजी जानकारी व फोटो साझा करने से बचें।

 

अज्ञात कॉल या डिजिटल अरेस्ट जैसे फ्रॉड से सावधान रहें।

 

किसी भी प्रकार की ऑनलाइन ठगी होने पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सूचना दें।

 

साइबर सेल के उपनिरीक्षक श्री नवीन सोनकर एवं सदस्य श्री दीपेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के साइबर अपराध जैसे ऑनलाइन ठगी, फिशिंग, फेक कॉल, फर्जी वेबसाइट, डिजिटल अरेस्ट आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा उनसे बचाव के उपाय बताए।

 

बैतूल पुलिस द्वारा निरंतर ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर विद्यार्थियों एवं आम नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है, ताकि लोग साइबर अपराधों के प्रति सतर्क रहें और सुरक्षित डिजिटल वातावरण का निर्माण हो सके।

 

PRO Police, Betul

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!