ब्रह्माकुमारी विद्यालय में संपन्न हुआ विशाल रक्तदान शिविर
दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं पुण्यतिथि पर समाजसेवियों और युवाओं ने बढ़-चढ़कर किया रक्तदान
ब्रह्माकुमारी विद्यालय में संपन्न हुआ विशाल रक्तदान शिविर
दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं पुण्यतिथि पर समाजसेवियों और युवाओं ने बढ़-चढ़कर किया रक्तदान
नर्मदापुरम । ब्रह्माकुमारी विद्यालय रसूलिया में पूर्व मुख्य प्रशासिका दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं पुण्यतिथि के अवसर पर एक भव्य महा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर नर्मदापुर में रेड क्रॉस सोसाइटी और ब्लड बैंक जिला चिकित्सालय के सहयोग से आयोजित हुआ।
इस अवसर पर नगर के कई गणमान्य नागरिकों और समाजसेवियों ने रक्तदान कर मानव सेवा का संदेश दिया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर पालिका अध्यक्ष बहन नीतू यादव, अध्यक्ष सेमी रिटर्न भ्राता आशुतोष शर्मा, महिला संगठन अध्यक्ष बहन अर्चना पुरोहित, डीएसपी संतोष मिश्रा, वरिष्ठ समाजसेवी बहन नीरजा फौजदार, इंस्पेक्टर नीरज कुमार, डॉ. सुनील जैन (सिविल हॉस्पिटल), रेड क्रॉस के शेर सिंह सहित सीआईएसएफ के अधिकारी व जवान और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक शामिल हुए।
ब्रह्माकुमारी विद्यालय की ओर से बीके सुनीता बहन, बीके तुलसा बहन, बीके बबीता बहन, निरंजन बहन, शिप्रा बहन, तथा समाजसेवी नरेश जी, कुंदन लाल जी, संजय मीणा जी, प्रफुल्ल, संजीव राजपूत, अजीत राजपूत, राकेश मेहरा जी, इशिका और सुरभि ने भी सक्रिय भूमिका निभाई।
सभी रक्तदाताओं को ब्रह्माकुमारी संस्थान की ओर से शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद प्रदान किए गए। शिविर के दौरान उपस्थित लोगों ने संकल्प लिया कि वे समाजसेवा और मानव कल्याण के ऐसे कार्यों में आगे भी बढ़-चढ़कर भाग लेंगे।