Breaking News in Primes

एक पौधा मां के नाम अभियान के तहत दिव्यांगो द्वारा किया गया पौधा रोपण 

0 22

एक पौधा मां के नाम अभियान के तहत दिव्यांगो द्वारा किया गया पौधा रोपण

 

 

देश प्रदेश में चल रहे एक पौधा मां के नाम अभियान द्वारा पर्यावरण संतुलन हरित आवरण में वृद्धि भूजल स्वरक्षण के प्रयास में दिव्यांग भी आगे आए आज 24/8 को दिव्यांग गतिशक्ति सेवा समिति द्वारा किशोर कुमार समाधि स्थल पर किया गया दिव्यांग गतिशक्ति सेवा समिति के सह सचिव पदम कुशवाह ने सभी सदस्यों को शपथ दिलाई कि जो पौधे दिव्यांग भाई बहनों ने लगाए हे उसे समय समय पर देख रेख करते रहेंगे नगरनिगम द्वारा भी पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ पौधा रोपण में दिव्यांग गतिशक्ति समिति के साथ मध्यप्रदेश विकलांग मच के अध्यक्ष अखिलेश गुर्जर विपिन राठौड़ दिव्यांग एकता इव कल्याण मंच के श्री मदनलाल चौधरी दिव्यांग महिला स्वसहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती मनीषा वेताल सचिव प्रतिभा धुर्वे एवं समिति के सचिव पन्नालाल। कुशवाह सदस्य पुष्पक बैरागी दिलिप मोहे योगेश सिसोदिया गणेश कनाडे लीलाधर पटेल मांगीलाल नागर देव भाई रमेश भाई शेखर कौशल और समिति के हमेशा सहयोग करने वाले अशफाक लोहार भी शामिल हुए अध्यक्ष विजय बिल्लौरे द्वारा कार्यकम में पधारे सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!