एनएमडीसी द्वारा “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ
एनएमडीसी द्वारा 10 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य
एनएमडीसी द्वारा “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ
“एनएमडीसी द्वारा 10 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य”
किरंदुल: एक पेड़ माँ के नाम 2 अभियान के तहत दिनांक 24.8.2025 को एनएमडीसी किरंदुल परियोजना द्वारा ग्राम पिनाबचेली में नकुलनार रोड वन रेंज कार्यालय के सहयोग से विशाल वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि किरंदुल परियोजना प्रमुख रवीन्द्र नारायण एवं नमिता नारायण (अध्यक्षा प्रेरणा महिला समिति) ने वृक्षारोपण कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस वृहद अभियान के तहत एनएमडीसी कर्मचारियों एवं उनके परिजनों द्वारा 10000 पौधे लगाए जाने का अभियान शुरू किया गया है। यह पौधे वन विभाग द्वारा वृक्षारोपण स्थल पर उपलब्ध कराए गए हैं। इस पौधा रोपण से पर्यावरण संरक्षण और मातृ सम्मान के प्रति एक सशक्त संदेश, पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने के साथ-साथ सामाजिक एकता को बढ़ावा देना है।
कार्यक्रम के दौरान आशुतोष मांडवा (रेंज अधिकारी वन परिक्षेत्र बचेली), के.पी.सिंह, मुख्य महाप्रबंधक (उत्पादन), एस.के.कोचर, महाप्रबंधक (खनन), श्रमिक संघ इंटक के अध्यक्ष विनोद कश्यप, सचिव ए.के.सिंह, के.एल.नागवेणी, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन), अवनीश शर्मा, उप महाप्रबंधक (पर्यावरण), सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, अधिकारी, कर्मचारी एवं भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।