धामनोद पुलिस ने बस लूट की साजिश नाकाम की, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस की घेराबंदी में 4 युवक पकड़े गए जबकि एक आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया देखिए video क्या है मामला
लोकेशन – धामनोद
धामनोद पुलिस ने बस लूट की साजिश नाकाम की, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस की घेराबंदी में 4 युवक पकड़े गए जबकि एक आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया देखिए video क्या है मामला
धामनोद थाना पुलिस ने बड़ी वारदात को अंजाम देने से पहले ही आरोपियों को धर दबोचा है। पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर रात 1:20 बजे थाना क्षेत्र के गुजरी वाइन शॉप के पास यात्री प्रतिक्षालय में संदिग्ध गतिविधियों की भनक लगी।
सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां 4-5 युवक अंधेरे में बैठकर आपस में बातचीत कर रहे थे। बातचीत में खुलासा हुआ कि आरोपी महाराष्ट्र के पुणे और मुंबई की ओर जाने वाली राज रतन बस को रोककर यात्रियों से मारपीट कर लूटपाट करने की योजना बना रहे थे।
पुलिस की घेराबंदी में 4 युवक पकड़े गए जबकि एक आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पकड़े गए आरोपियों में
1. रोहन उर्फ रोशन मोहरे पिता मुकेश मोहरे (19) निवासी ग्राम कछवानिया
2. कृष्णा ओसारी पिता राजाराम (19) निवासी सदर
3. दो बाल अपचारी शामिल हैं।
फरार आरोपी की पहचान बंटी पिता सतीश निवासी कछवानिया के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक हाथ से बना देशी कट्टा, एक जिंदा राउंड, एक तलवार, एक फालिया और एक बांस का डंडा बरामद किया है।
थाना धामनोद में अपराध क्रमांक 433/2025 धारा 310(4), 310(5) बीएनएस एवं 25, 27, एवं 25 बी आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
धामनोद पुलिस की इस तत्परता से एक बड़ी लूट और संभावित वारदात टल गई।