News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: संदीपन घाट थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियाे से जहां आम जनता में ख़ौफ़ बढ़ रहा है वही पुलिस खुलासे के नाम पर केवल खानापूर्ति तक सीमित है l
संदीपन घाट थाना क्षेत्र में हुई चोरियां
–19 अगस्त को नसीरपुर गांव में रमेश कुमार के घर से सोने चांदी का आभूषण सहित नगदी चोरी हुआ था। जिसकी शिकायत थाने में की गई।
— 23 अगस्त की रात को भैरव भीटी स्थित एक ईंट भट्टे पर खड़ी जेसीबी ट्रैक्टर डंपर सहित 9 वाहनों के बैटरी चोरी हो गए थे।
— शनिवार रात क्षेत्र के परऊ मियां पुरवा गांव में विनोद कुमार यादव के सूने पड़े घर का ताला तोड़कर अंदर रखा करीब दो लाख की कीमत का सोने चांदी का आभूषण चोरी ने चोरी कर लिया वहीं मूरतगंज कसिया रोड पर अख्तर के घर से शनिवार रात ही तीन मोबाइल को चोर चोरी कर लिए, चोरी के मामलों की शिकायत पीड़ितों ने पुलिस से की है। शिकायत के बाद पुलिस ने खाना पूर्ति भी की, लेकिन लगातार हो रही चोरियों से पुलिसिया कार्यशैली पर सवालिया निशान उठ रहे हैं l