News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
भरवारी (कोखराज): माँ की मामूली डांट से रूठकर घर छोड़कर भागे एक बालक को भरवारी चौकी पुलिस ने सूझबूझ से उसके परिजनों से मिला दिया। बालक ने पुलिस को बताया कि उसकी माँ ने उसे मारा था, जिससे गुस्सा होकर वह घर से भाग गया था।
घटनाक्रम के अनुसार, रविवार को लगभग 11 बजे दिन में रोही चौराहे पर एक 7-8 वर्षीय बालक अकेला घूम रहा था। आसपास के लोगों ने उससे पूछताछ की, लेकिन वह कुछ बताने को तैयार नहीं था। उसकी उदासी और गुमसुम हालत देखकर रोही के निवासी अशरफ को संदेह हुआ। उन्होंने बालक को अपने पास बैठाकर प्यार से समझाया, लेकिन वह फिर भी खामोश रहा।
इसी बीच, अशरफ ने भरवारी चौकी को इस संबंध में सूचित किया। सूचना मिलते ही चौकी के सिपाही योगेश और हर्षित मौके पर पहुंचे। उन्होंने बालक को अपने साथ चौकी ले जाकर उससे बातचीत की। सिपाही योगेश और हर्षित ने बालक को प्यार और विश्वास के साथ समझाया, जिसके बाद बालक ने रोते हुए बताया कि उसकी माँ ने उसे मारा था, जिससे नाराज होकर वह घर से भाग गया था। उसने अपना नाम आदित्य, पिता का नाम दिनेश और घर अलीपुर सोहेला बताया, जो सिंघिया चौकी थाना कोखराज क्षेत्र के अंतर्गत आता है।
बालक की पहचान होने पर पुलिस ने तुरंत सिंघिया चौकी प्रभारी को सूचित किया। सिंघिया चौकी प्रभारी ने जानकारी की पुष्टि की और बालक के परिजनों को सूचित किया। थोड़ी देर बाद ही आदित्य के परिजन भरवारी चौकी पहुंचे। अपने बालक को सुरक्षित देखकर उनके चेहरे पर मुस्कान आ गई। उन्होंने भरवारी चौकी पुलिस का आभार व्यक्त किया।