पीसीजी कॉलेज में एड्स जागरुकता कार्यक्रम संपन्न
Khandwa::एचआईवी एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ.शक्ति सिंह राठौड़ ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार 12 अगस्त से 12 अक्टूबर 2025 तक एड्स जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसी क्रम मे शुक्रवार को पूनम चंद गुप्ता महाविद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में परामर्शदाता जितेंद्र कुमार प्रजापति ने विद्यार्थियों को एचआईवी एड्स के कारण, लक्षण, बचाव एवं उपचार के बारे में विस्तार से जानकारी देकर रेड रिबन बनवाया गया। उन्होंने बताया कि संक्रमित सुई अथवा सिरिंज के द्वारा, संक्रमित रक्तदान करने से, एच.आई.वी. संक्रमित व्यक्ति या व्यक्तियों के साथ शारीरिक यौन संपर्क से, संक्रमित गर्भवती माता से उसके होने वाले बच्चे को आदि एच.आई.वी. के संक्रमण फैलने के चार कारण हैं।
एड्स किन कारणों से नहीं होता है
एच.आई.वी. एड्स संक्रमित व्यक्ति से हाथ मिलने से, एक साथ रहने से, साथ में खाना खाने से, खाने के बर्तन, कपड़े, बिस्तर, शौचालय, स्वीमिंग पूल इत्यादि के सामूहिक उपयोग से, खांसने, छींकने या हवा से, मच्छरों के काटने या घरों में पाये जाने वाले कीड़े मकोड़े के काटने से एच.आई.वी. संक्रमण नहीं होता है। जिला अस्पताल में निःशुल्क परामर्श एवं जांच के लिये आईसीटीसी केन्द्र संचालित है। जांच की रिपोर्ट गोपनीय रखी जाती है। नवजात शिशुओं में एचआईवी संक्रमण की रोकथाम के लिये सभी गर्भवती महिलाओं की गर्भावस्था के प्रथम तीन माह में जांच कराया जाना आवश्यक है। यह जांच निःशुल्क की जाती है। इस दौरान प्राचार्य दीपेश आर उपाध्याय, डॉ. रश्मि दीक्षित, श्रीमती चेतन गंगराड़े भी उपस्थित थे।