*भाद्र पक्ष शनि अमावस्या को नवग्रह शनि मंदिर में लगी श्रद्धालुओं की भीड़*
*ब्लॉक रिपोर्टर ओम सोनी*
भाद्रपद माह की कृष्ण पक्ष अमावस्या इस बार शनिवार को पड़ने से शनि अमावस्या का विशेष संयोग बना जिसको लेकर न्याय एवं कर्मफल दाता भगवान शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए उनकी पूजा अर्चना को लेकर इस विशेष अवसर पर नगर भवानीमंडी के बांडिया बाग स्थित नवग्रह शनि मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही नगर के साथ ही आसपास के क्षेत्रों सहित दूर-दराज से पहुंचे श्रद्धालुओं ने शनि देव की पूजा-अर्चना कर पुष्मालाओं के साथ तिल, तेल, चना, भुंगड़े व मिठाई का भोग अर्पित किए साथ ही इस अवसर पर
दान-पुण्य कर परिवार की सुख, शांति और समृद्धि की कामना के साथ न्याय के देवता भगवान शनिदेव से आशीर्वाद मांगा!
पंडित शैलेन्द्र दीक्षित ने बताया कि शनि अमावस्या का पर्व शनिदेव की कृपा प्राप्त करने और शनि दोष तथा पितृ दोष से मुक्ति पाने के लिए श्रेष्ठ माना जाता है इस दिन पितरों की श्रद्धा से पूजा-अर्चना करने और पितृ मंत्र का जप करने से विशेष फल प्राप्त होता है वहीं भगवान शिव की आराधना कर महामृत्युंजय मंत्र का जाप करने से शनि की साढ़े साती, अढ़ैया और दशा से संबंधित कष्ट भी दूर होते हैं।
*फोटो :~ बांडिया बाग स्थित नवग्रह शनि मंदिर में दर्शनार्थी*