निःशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर में 400 से अधिक की जांच के साथ 20 का ऑपरेशन के लिए चयन हुआ!
*निःशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर में 400 से अधिक की जांच के साथ 20 का ऑपरेशन के लिए चयन हुआ!*
*ब्लॉक रिपोर्टर ओम सोनी*
जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) जिला झालावाड़ इकाई एवं नून हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर भवानी मंडी के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथी के रूप में नून हॉस्पिटल के संरक्षक, समाजसेवी भामाशाह डॉ. जगदीश कुमार अरोड़ा उपस्थित रहे वहीं मुख्य वक्ता जार प्रदेश संगठन महामंत्री भवँर सिंह कछवाहा थे। जार के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सदस्य जगदीश पोरवाल, रणवीर सिंह चौहान, जिला महासचिव दिलीप कुमार शर्मा,अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रथम कल्याणमल मेघवाल, डॉ. कासिम अली और डॉ. अंजू पाटीदार विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
अतिथियों के द्वारा विधिवत रूप से दीप प्रजव्वलन कर आयुर्वेद और चिकित्सा के देवता भगवान विष्णु के अवतार भगवान धनवन्तरी के चित्र पर माल्यार्पण कर शिविर प्रारम्भ किया गया इसके बाद जार पदाधिकारियों का नून हॉस्पिटल की और से फूलमाला पहनाकर एवं दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया गया।
मुख्य वक्ता जार के प्रदेश संगठन महामंत्री भवँर सिंह कछवाहा ने कहा कि जार पत्रकारिता के साथ साथ अपने सामाजिक सरोकारों के प्रति भी सजग है और जार ने परिंडे अभियान, पौधारोपण व चिकित्सा शिविर भी आयोजित किए हैं। इस दौरान उन्होंने इस हॉस्पिटल के संस्थापक स्वर्गीय जी के नून को भी याद किया जिन्होंने इस संस्था का निर्माण पीड़ित मानवता की सेवा के लिए किया था ऐसे शिविर आयोजित होते रहने चाहिए जिससे गरीबों को सुविधाएं मिलती रहे।आयोजित निःशुल्क परामर्श शिविर में 400 से अधिक मरीजों की जांचकर निःशुल्क परामर्श दिया गया जिनमें से 20 से अधिक मरीजों का मोतिया बिन्द ऑपरेशन के लिए चयन किया गया जिनके आपरेशन आगामी दिनों में जिला अंधता निवारण समिति झालावाड़ द्वारा निःशुल्क नून हॉस्पिटल भवानी मंडी में किये जायेगें।
इस अवसर पर शिविर में नून हॉस्पिटल के हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ, जनरल सर्जन, नेत्र रोग विशेष, जनरल फिजीशियन, फिजियोथेरेपी विशेषज्ञ, महिला चिकित्सक, नैत्र सहायक द्वारा मरीजों को परामर्श दिया गया। शिविर में जार पदाधिकारी एवं डॉक्टर अमित अरोड़ा तथा मुदित गंभीर मौजूद रहे। शिविर आयोजन के कार्यक्रम का संचालन कर आभार प्रतापसिंह झाला ने माना।
*फोटो :~ शिविर आयोजन एवं शुभारंभ*