चचाई पुलिस की तत्परता से दो गुमशुदा युवतियाँ सकुशल बरामद, परिजनों को सौंपा गया
थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम की सराहनीय कार्रवाई
चचाई पुलिस की तत्परता से दो गुमशुदा युवतियाँ सकुशल बरामद, परिजनों को सौंपा गया
थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम की सराहनीय कार्रवाई
ज्ञानेंद्र पांडेय 7974034465
अनूपपुर।
थाना चचाई पुलिस ने अपने कर्तव्यनिष्ठा और त्वरित कार्रवाई का परिचय देते हुए दो अलग-अलग मामलों में गुमशुदा युवतियों को सकुशल दस्तयाब कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया है। पुलिस की इस संवेदनशील व सक्रिय पहल की क्षेत्रवासियों द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है।
प्रथम मामला सूचना कर्ता प्रताप रौतेल का है, जिन्होंने दिनांक 11 अगस्त 2025 को थाना चचाई में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी 20 वर्षीय पुत्री दिनांक 9 अगस्त को कॉलेज जाने के लिए घर से निकली थी, परंतु वापस नहीं लौटी। रिपोर्ट पर गुम इंसान क्रमांक 35/25 दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई।
दूसरा मामला रामनाथ कोल का है, जिन्होंने दिनांक 14 अगस्त 2025 को सूचना दी कि उनकी 27 वर्षीय पुत्री घर से बिना बताए कहीं चली गई है। इस पर गुम इंसान क्रमांक 37/25 कायम कर खोजबीन आरंभ की गई।
पुलिस ने इन मामलों को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए गुमशुदा युवतियों को दो अलग-अलग स्थानों — शहडोल और डिंडौरी से दस्तयाब किया और आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण कर उन्हें उनके परिजनों को सुरक्षित सौंपा।
इस सफल कार्रवाई में प्रधान आरक्षक विकास दहाय, आरक्षक राकेश द्विवेदी एवं महिला आरक्षक सावित्री सिंह की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही।
इस पूरे अभियान में थाना प्रभारी चचाई की कुशल नेतृत्व क्षमता, दूरदर्शिता और मानवीय दृष्टिकोण विशेष रूप से प्रशंसनीय रहा, जिनके मार्गदर्शन में टीम ने अत्यंत संवेदनशीलता और दक्षता से कार्य कर परिजनों को राहत प्रदान की।
थाना चचाई की इस मुस्तैदी ने न केवल पुलिस की जनसेवा प्रतिबद्धता को सिद्ध किया है, बल्कि समाज में सुरक्षा और विश्वास की भावना को और अधिक सुदृढ़ किया है।