News By- हिमांशु उपाध्याय/नितिन केसरवानी
महेवाघाट थाना पुलिस में पकड़ी गयी शराब की कीमत करोड़ों में
कौशांबी: महेवाघाट थाना पुलिस ने शुक्रवार की शाम धाता मोड़ से अवैध शराब से लदी एक ट्रक पकड़ा। पुलिस की जांच पड़ताल में पता चला कि यह अंग्रेजी शराब लदा ट्रक पंजाब से लेकर कौशाम्बी के रास्ते से चित्रकूट होते हुए सतना, रीवा के रास्ते रांची से बिहार जा रहा था। जिसमें 809 पेटी ( 17292 बोतल) अवैध अंग्रेजी शराब लदी थी।
एसपी कौशांबी राजेश कुमार ने शुक्रवार की देर रात जानकारियां देते हुए बताया कि पकड़ी गयी अवैध शराब के ट्रक से दो युवक
रमेश कुमार पुत्र भारत राम, पप्पू राम पुत्र बाबू लाल मेघवा
निवासीगण ग्राम बामरला थाना सेढ़वा जिला बाड़मेर, राजस्थान के है। पुलिस द्वारा पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह शराब की ट्रक में गत्तों के ऊपर ट्रक ऊपर से रूई की बोरियों से ढका हुआ था, बोरियों को हटाने पर देखा गया तो उसके अन्दर कुल 809 पेटी
अंग्रेजी शराब कुल 17292 बोतल ब्राण्ड मैकडोनाल्ड नं01 व रोयल चैलेन्ज है। पकड़े गये युवकों कि जामातलाशी से पुलिस ने 5,000/- रूपया व दो मोबाइल फोन की बरामद किया है।
इसके साथ ही शराब की बोतले देखने पर एसपी ने पाया कि ये चंडीगढ़ डिस्टलर्स एंड बॉटलर्स लिमिटेड, मोहाली, पंजाब द्वारा मैन्युफैक्चरिंग की गयी हैं। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग एक करोड़ रुपये है।