चैतन्य वॉयस संस्था की पहल से थाना परिसर में युवक-युवती का विवाह परिवार की सहमति से सम्पन्न
युवक-युवती को विवाह के बंधन में बंधने की स्वीकृति दी देखिए video
लोकेशन धामनोद
चैतन्य वॉयस संस्था की पहल से थाना परिसर में युवक-युवती का विवाह परिवार की सहमति से सम्पन्न
युवक-युवती को विवाह के बंधन में बंधने की स्वीकृति दी देखिए video
धामनोद// चैतन्य वाइस संस्था द्वारा संचालित मैत्री रिसोर्स सेंटर परामर्श केंद्र की सक्रिय पहल से युवक-युवती का विवाह सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ सूत्रों के अनुसार, युवक की उम्र 22 वर्ष और युवती की उम्र 21 वर्ष है जो कि पिछले चार वर्षों से प्रेम संबंध में थे। किन्ही कारणों से दोनों का विवाह नहीं हो पा रहा था। युवती द्वारा पहल करने पर मामला बढ़ते हुए चैतन्य वॉयस संस्था परामर्श केंद्र एवं धामनोद थाने तक पहुंचा। धामनोद थाने पर परामर्श केंद्र की टीम द्वारा दोनों पक्षों के परिवारजनों को बुलाकर शांति और समझाइश के साथ चर्चा एवं परामर्श दिया। थाना परिसर मै परिवारों ने आपसी सहमति से दोनों युवक-युवती को विवाह के बंधन में बंधने की स्वीकृति दी। इसके बाद तत्काल थाना परिसर में ही युवक-युवती का विवाह सम्पन्न कराया गया।
चैतन्य वाइस संस्था द्वारा संचालित मैत्री रिसोर्स सेंटर की यह पहल न केवल एक रिश्ते को टूटने से बचाने में सहायक बनी, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी और आपसी सहमति से रिश्तों को सम्मान देने का उदाहरण भी प्रस्तुत करती है।
संस्था के कार्यकर्ता वैष्णवी, श्रद्धा शर्मा,माधवी चौरे, सारिका, मनोहर राणावत मौजूद रहे।
उक्त जानकारी संस्था संचालक मनोहर राणावत द्वारा दी गई