भारतीय किसान संघ बैनर तले ग्रामीणों ने दिल्ली मुंबई एक्प्रेस वे को लेकर सौंपा ज्ञापन
भारतीय किसान संघ के बैनर तले भवानीमंडी समीप ग्राम गुराडिया माना के किसानों ग्रामीणों ने शुक्रवार को उपखंड कार्यालय पहुंचकर केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के नाम एक ज्ञापन सौंपा जिसमें ग्रामीणों ने बताया कि विभिन्न समाचार पत्रों के माध्यम से क्षेत्र में जनचर्चा चल रही हे कि भवानीमंडी क्षेत्र को दिल्ली मुंबई एक्प्रेस वे से जोड़ने के लिए लघु उद्योग भारती संगठन द्वारा देवरिया से सातलखेड़ी तक लगभग 9 किलोमीटर का ग्रीन कॉरिडोर प्रस्तावित किया गया है। इस प्रस्तावित मार्ग पर सैकड़ों किसानों की बेहद उपजाऊ और बेशकीमती कृषि भूमि है जिसमें अधिकतर किसानों के संतरे के बगीचे भी लगे हुए है जो क्षेत्र के किसानों के आय का मुख्य स्त्रोत है।अनुमानित एक संतरे का पेड़ किसान को एक वर्ष में करीब चार से छः हजार तक की आय देता है। इसको लेकर प्रस्तावित ग्रीन कॉरिडोर मामले में अन्य रास्ता निकालने की मांग करते हुए ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने संभावित दो मार्गों के बारे में बताया कि भवानीमंडी से सातलखेड़ी तक की सड़क अच्छी स्थिति में है और इस सड़क से मात्र एक किलोमीटर की दूरी पर एक्सप्रेस वे निकला हुआ है वहीं भवानीमंडी से नीमथुर की दूरी लगभग 15 से 16 किमी है और इसी सड़क पर भैसोदामंडी रेलवे फाटक पर ओवर ब्रिज का कार्य भी चल रहा है इस मार्ग पर सरकार द्वारा बहुत कम खर्चे से दिल्ली मुंबई एक्प्रेस वे पर कनेक्टिविटी दी जा सकती है साथ ही किसानों का नुकसान भी बचेगा।
इस दौरान गुराडिया माना ग्राम के कई ग्रामीण वासी मौजूद रहे।
फोटो :ज्ञापन सौंपते ग्रामीणजन