News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: चरवा पुलिस थाने को श्रीमती रमनी (पत्नी स्व. राम लाल) ने सूचित किया कि 19 अगस्त, 2025 की शाम लगभग 7:30 बजे उनके पोते अंकुल को गांव के ही सूरज, विजय और रोहित ने डॉक्टर के घर के पास से घसीटकर उनके घर के अंदर ले जाकर धारदार हथियार से हत्या कर दी।
इस सूचना के आधार पर, चरवा पुलिस स्टेशन में मामला संख्या 175/25, धारा 103(1)/3(5)/61(2) बीएनएस के तहत पंजीकृत किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने अभियुक्तों की त्वरित गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया।
गिरफ्तारी और बरामदगी
पुलिस टीम ने वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के नाम हैं:
१- सूरज पुत्र सुमन, निवासी रतगहाँ, चरवा
२- विजय प्रकाश उर्फ खुरमा पुत्र स्व. जगन्नाथ, निवासी रतगहाँ, चरवा
३- रोहित पुत्र रामचन्द्र, निवासी रतगहाँ, चरवा
सूरज को दनियालपुर तिराहा के पास से पकड़ा गया, जबकि विजय प्रकाश उर्फ खुरमा और रोहित को ग्राम रायभान का पुरवा रोड, चरवा से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने अभियुक्त सूरज के पास से हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी और एक कड़ा बरामद किया है। कानूनी कार्यवाही के बाद, अभियुक्तों को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।