दादू एंड सन्स बस सर्विस के स्टॉफ व मालिक सरहंगई तंग लकी ट्रैवल्स के मालिक ने थाना प्रभारियों को सौंपा पत्र।
बिना परमिट के बस के आगे पीछे बस चलाने , मारपीट तथा गाड़ी लडाने धमकी देने का लगाया आरोप।
दादू एंड सन्स बस सर्विस के स्टॉफ व मालिक सरहंगई तंग लकी ट्रैवल्स के मालिक ने थाना प्रभारियों को सौंपा पत्र।
बिना परमिट के बस के आगे पीछे बस चलाने , मारपीट तथा गाड़ी लडाने धमकी देने का लगाया आरोप।
अरविंद सिंह परिहार सीधी/मझौली
मामला दो बस मालिकों के बीच से जुड़ा हुआ है मझौली से व्यौहारी होते हुए रीवा तथा रीवा से व्यौहारी होते हुए मझौली चलने वाली बस लकी ट्रैवल्स के मालिक ने मझौली एवं व्यौहारी थाना प्रभारियों को लिखित आवेदन पत्र सौंप दादू एंड सन्स बस सर्विस के स्टॉफ पर मारपीट करने एवं गाड़ी लडा देने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए बिना परमिट की चल रही गाड़ियों पर प्रतिबंध लगाए जाने व निर्धारित समय में गाड़ी चलाने की मांग किये है। आरोप लगाया जा रहा है कि दादू एंड संस बस सर्विस के स्टाफ द्वारा खोला जा रहा है कि मेरे मालिक के पास 40 गाड़ी यह हैं उनका सीधा आदेश है कि अगर साइज नहीं देता तो गाड़ी लड़ा देना यदि ऐसा होता है तो मेरे नुकसान के साथ-साथ यात्रियों की जान का खतरा भी हो सकता है। वही लकी बस सर्विस ट्रैवल के मालिक सरिया जिला मैहर निवासी ओम प्रकाश शर्मा पिता चंद्रिका प्रसाद शर्मा द्वारा सौपे गए पत्र में उल्लेख किया गया है कि मेरी गाड़ी लकी बस सर्विस जिसका गाड़ी क्रमांक MP17P1425 है। जो कि मझौली से रीवा व रीवा से मझौली विगत 12 वर्षों से संचालित है। वहीं दादू एण्ड सन्स बस सर्विस जिसका गाड़ी क्रमांक MP18P7555 है। सुबह व शाम MP18P0455 है। इन गाड़ियो का समय सुबह 9:5 पर है व मेरी गाड़ी का समय 8:50 पर है। शाम का समय ब्यौहारी से 6:50 है व मेरी गाड़ी के समय 8:10 है पर मान्यवर सुबह गाड़ी जिसका समय 9:5 है पर मेरी गाडी का समय 8:50 है इस गाड़ी के आगे यह अपनी गाड़ी चलाता है जिसका गाड़ी क्रमांक MP18P7555 है व शाम के समय 6:50 वाली गाड़ी 7:30 मिनट पर ब्यौहारी से भेजता है। जिसका गाड़ी क्रमांक MP18P0455 है।जबकी जिस गाड़ी का परमिट है वह गाड़ी न भेजकर दूसरी गाडी भेजी जाती है। जिससे प्रार्थी को अपनी गाड़ी नुकसान हो रहा है। मना करने पर बस स्टाफ मारपीट पर उतारू होता है।यह व्यक्ति चुंगी नाका पर अपनी गाड़ी क्रमांक MP18P6155 को खड़ा करके शहडोल से सीधी वाली गाड़ी को चुंगी नाका में सवारी की अदला बदली करता है और वह गाड़ी 7:30 मिनट पर चुंगी नाका से भेजता है। भविष्य में अगर मेरी गाड़ी को कोई क्षति व नुकसान होता है। तो इसकी समस्त जवाबदेही शासन प्रसाशन की होगी।