*गोशाला में सवामणि कर पांच हजार पौधारोपण का लिया लक्ष्य*
*ब्लॉक रिपोर्टर ओम सोनी*
भवानी अहिंसा गौ सेवा तीर्थ संस्थान भवानीमंडी में विधानसभा प्रत्याशी चेतराज गहलोत एवं उनके परिजनों द्वारा गोशाला में गौ पूजन कर हरे चारें व सवामणी का दान देकर पौधरोपण किया गया तथा इस अवसर पर 5 हजार पौधा रोपण करने का लक्ष्य लिया गया इस अवसर पर पौधारोपण की शुरुआत करते हुए पीपल, पारस पीपल, नीम, बरगद, अशोका, शिशम, आंवला, बिल्वपत्र आदि के पोधें ट्रीगार्ड सहित लगाएँ गए साथ ही प्राचीन भवानीश्वर शिवालय मे भी पौधारोपण किया गया। पौधारोपण अवसर पर मेहुल गहलोत, गौशाला अध्यक्ष प्रकाश गुप्ता, सोनू छाबड़ा, गणेश सालेचा, वेभव जैन, सुनील गांधी, गिरधर गोपाल शर्मा, डॉक्टर गोपाल गुर्जर, हनु शर्मा, भेरुलाल चौधरी, विनोद आमेठा, घनश्याम मेहरा, छगनलाल, श्रीनाथ गुप्ता, विनोद दांगी, डुगरसिह, राधेश्याम, कृष्णकांत व्यासआदि गौ सेवक उपस्थित रहें।
फोटो ~पौधा रोपण करते विधानसभा प्रत्याशी गेहलोत