कलेक्टर श्री गुप्ता ने बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
रोशनी में 30 अगस्त को आयोजित होने वाले स्वास्थ्य शिविर के लिए सभी आवश्यक तैयारियां करें
कलेक्टर श्री गुप्ता ने बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
रोशनी में 30 अगस्त को आयोजित होने वाले स्वास्थ्य शिविर के लिए सभी आवश्यक तैयारियां करें
खंडवा::इन्दौर संभाग के कमिश्नर श्री दीपक सिंह के निर्देश अनुसार दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में वृहद् स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत पहला स्वास्थ्य शिविर जिले के खालवा विकाखण्ड के ग्राम रोशनी में 30 अगस्त को एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में आयोजित होगा। इस शिविर के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में की। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा, सहायक कलेक्टर डॉ. श्री कृष्णा सुशीर, सभी एसडीएम एवं अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने इस अवसर पर अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए कि मरीजों को उनके गांव से रोशनी के स्वास्थ्य शिविर तक लाने के लिए वाहनों की पर्याप्त व्यवस्था रखें। उन्होंने एसडीएम और जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वास्थ्य शिविर के लिए गांव-गांव में पंचायत सचिवों के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार कराएं तथा चिन्हित मरीजों को उनके गांव से स्वास्थ्य शिविर तक लाने के लिए आवश्यक व्यवस्था करें। कलेक्टर श्री गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांव गांव में आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से दीवार लेखन कराकर और कोटवारों के माध्यम से मुनादी कराकर रोशनी में आयोजित होने वाले शिविर के स्थान और तिथि का व्यापक प्रचार प्रसार करें ताकि अधिक से अधिक ग्रामीणों को इसकी जानकारी रहे, और वे इस शिविर आयोजन का लाभ उठा सकें।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ. पी. जुगतावत ने बैठक में बताया कि स्वास्थ्य शिविर में दूरस्थ क्षेत्र के ग्रामीणों की विभिन्न बीमारियों की स्वास्थ्य जांच, चिकित्सकीय परामर्श, अत्याधुनिक मशीनों से की जाएगी। इंदौर के प्राईवेट एवं मेडिकल कालेज इन्दौर कैंसर फाउंडेशन, बाम्बे हास्पिटल, अपोलो राजश्री इन्दौर, कोकिलाबेन धीरूभाई अम्बानी हास्पिटल, चौईथराम हास्पिटल, शेल्वी हास्पिटल, एलएनसीटी चिकित्सा महाविद्यालय, विशेष जुपीटर, मेंदाता हास्पिटल इन्दौर, केयर सीएचएल अस्पताल इन्दौर, मेडिकल कालेज इन्दौर के विशेषज्ञ, मेडिकल कालेज खण्डवा एवं जिला अस्पताल खण्डवा के विशेषज्ञों द्वारा सेवायें दी जायेगी।
डॉ. जुगतावत ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजिस्ट, जनरल मेडिसीन, जनरल फिजिशन, जनरल एण्ड लेप्रोस्कोपिक सर्जन, जनरल सर्जरी, शिशु रोग, बाल हृदय रोग, गेस्ट्रोलॉजी, नाक कान गला रोग, रेडियाथेरेपी, रेडियो डायग्नोसिस, स्त्री रोग विशेषज्ञ, कैंसर, सिकल सेल, टीबी, लेप्रोसी, सिलोकोसिस, हड्डी रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग, दन्त रोग, मानसिक रोग, चर्म रोग, क्षय रोग, कुष्ठ रोग जैसे विभागों के चिकित्सकों द्वारा इन रोगों के मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया जायेगा। इसके साथ ही मरीजों को एक्स-रे, ई.सी.जी., ईको मेमोग्राफी, सोनोग्राफी, पेथालॉजी जांच, सिकल सेल जांच की सुविधा भी निःशुल्क उपलब्ध होगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जुगतावत ने बताया कि शिविर में दिव्यांगजनों के विकलांगता सम्बंधी प्रमाण पत्र भी बनाए जाएंगे, ताकि वे सामाजिक न्याय विभाग की योजनाओं का लाभ ले सकें।