आकाशीय बिजली के चपेट में आने से 7 बकरियों सहित युवक की मृत्यु।
*अरविंद सिंह परिहार सीधी*
दिल दहला देने वाली घटना जिले के सीधी ब्लाक अंतर्गत चोभरा दिग्विजय सिंह ग्राम पंचायत की है जहां आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चरवाहे युवक सहित सात बकरियों के मृत हो जाने की खबर है।
बताया जा रहा है कि बैजनाथ यादव पिता ठाकुरदीन यादव रोजाना की तरह आज भी बकरी चराने घर से कुछ दूरी पर ले गया था बारिश होने के कारण एक पेड़ के नीचे पानी से भीगने से बचने के लिए बकरियां सहित बैठा था तभी हल्की बारिश तेज गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरी और सात बकरियों सहित युवक की मृत्यु हो गई है। उक्त घटना की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हो रही है जिसकी पुष्टि अपना वेव पोर्टल नहीं करता। अभी प्रशासनिक कार्यवाही की जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है जानकारी के लिए प्रयास किया जा रहा है जैसे ही जानकारी प्राप्त होती है अगले अंक में वास्तविक आधार पर खबर प्रकाशित की जाएगी।