आवारा कुत्तों के लगातार बढ रही है, जिससे लोगों में भय और असूरक्षा का माहौल
आवारा कुत्तों का सड़को पर जमावाड़ा हो जाता है जिससे आने जाने वाले राहगीरों पर अटैक कर देते
*धुलकोट। बुरहानपुर*
*संवाददाता दिलीप बामनिया*
*आवारा कुत्ते के आतंक*
धुलकोट तहसील में ग्राम बोरी बुजुर्ग में आवारा कुत्तों के लगातार बढ रही है, जिससे लोगों में भय और असूरक्षा का माहौल है सबसे ज्यादा रात में चलने वाले लोग जब सड़को पर सन्नाटा छा जाता है तो आवारा कुत्तों का सड़को पर जमावाड़ा हो जाता है जिससे आने जाने वाले राहगीरों पर अटैक कर देते हैं
*धुलकोट। संवाददाता दिलीप बामनिया की रिपोर्ट*