हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी
कौशांबी: थाना मंझनपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खोजवापुर में सोमवार को एक युवक अचानक कुएं में गिर गया। सूचना मिलते ही फायर सर्विस यूनिट मंझनपुर की टीम तत्काल मौके पर पहुँची और रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया।
युवक की पहचान शिवम पुत्र राम भवन निवासी ग्राम टिटिहिरिया पुर थाना कोखराज के रूप में हुई है। कुएं की गहराई और स्थिति को देखते हुए बचाव कार्य बेहद चुनौतीपूर्ण था, लेकिन फायर सर्विस टीम ने ग्रामीणों की मदद से युवक को सकुशल बाहर निकाल लिया।
घायल युवक को तुरंत एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया, जहाँ उसका इलाज जारी है।
फायर सर्विस यूनिट मंझनपुर की त्वरित कार्रवाई और टीमवर्क से युवक की जान बच सकी। ग्रामीणों ने फायर सर्विस टीम की सराहना की है।