मझौली में आन बान और शान से शासकीय एवं अशासकीय भवनों में लहरा तिरंगा।
खंड स्तरीय कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने उमंग और उत्साह के साथ रंगारंग कार्यक्रम की दी प्रस्तुति।
मझौली में आन बान और शान से शासकीय एवं अशासकीय भवनों में लहरा तिरंगा।
खंड स्तरीय कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने उमंग और उत्साह के साथ रंगारंग कार्यक्रम की दी प्रस्तुति।
सीधी/धौहनी/मझौली
आजादी के 79 वे स्वतंत्रता दिवस को देश ,प्रदेश व जिले के साथ मझौली उपखंड क्षेत्र में भी पूरे जोश और जुनून के साथ मनाया गया।जहां जगह-जगह शासकीय और अशासकीय कार्यालयों में राष्ट्रीयध्वज तिरंगे को आन, बान और शान से लहराया गया। खंड स्तरीय कार्यक्रम शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझौली प्रांगण में आयोजित किया गया था जहां पर जनपद अध्यक्ष द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा एनसीसी परेड की सलामी ली गई वहीं मुख्यमंत्री के संदेश का वचन जनपद उपाध्यक्ष द्वारा किया गया इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने उत्साह और उमंग के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभागी बन रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। जिनमें से प्रथम ,द्वितीय और तृतीय पुरस्कार तथा प्रतिभागी सभी विद्यालयों को सांत्वना पुरस्कार से प्रस्तुत किया गया
वहीं विभागों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों को भी प्रशस्त पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
विदित हो कि खंड स्तरीय ध्वजारोहण कार्यक्रम जनपद अध्यक्ष सुनैना सिंह की मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ जहां मुख्य अतिथि व अतिथियों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके समक्ष दीप प्रज्वलित किया जाता ध्वजारोहण किया गया तथा संदीपनी विद्यालय सीएम राइज मझौली के एनसीसी कैडेट के परेड की सलामी ली गई। मुख्यमंत्री के संदेशों का वचन उपाध्यक्ष रमेश कुशवाहा द्वारा किया गया। तदउपरांत अतिथियों का स्वागत सम्मान माल्यार्पण व पुष्प गुच्छ प्रदान कर किया गया। तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम की कड़ी में शासकीय तथा अशासकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग मनमोहक कार्यक्रम की उपस्थित से सभी को देशप्रेम,देश भक्त के भावों से भरते हुए मनमुग्ध कर ताली ठोकने के लिए मजबूर कर दिया। कार्यक्रम का मंचीय संचालन सुनियोजित ढंग से शिक्षक राजेश शर्मा द्वारा किया गया। तथा अतिथियों का आभार व्यक्त कन्या प्राचार्य राजेंद्र सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम के समापन उपरांत मुख्य अतिथि सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि वरिष्ठ नागरिक प्रशासनिक अधिकारी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खडौरा विद्यालय में पहुंच स्कूली बच्चों के साथ बैठ रुचिकर भोज ग्रहण किये।
*संदीपनी विद्यालय लगातार दूसरी बार अर्जित की प्रथम स्थान*
खंड स्तरीय ध्वजारोहण कार्यक्रम में उपखण्ड के कुल आठ शासकीय तथा अशासकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं जिसमें शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझौली, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पांड, प्रभा पूर्व माध्यमिक विद्यालय मझौली, सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझौली, बिन्ध दीपिका अकैडमी हाई स्कूल मझौली, संदीपनी (सीएम राइज)विद्यालय मझौली, सरस्वती ज्ञान मंदिर हाई स्कूल मझौली, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझौली के बच्चों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभाओं का ज़ोर दार प्रदर्शन किया। जहां स्कोर की भूमिका निभा रहे अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष महेंद्र सिंह, रोजगार सहायक चदौहीडोल कनक द्विवेदी,अक्षीक्षिका आराधना श्रीवास्तव प्रतिभागी विद्यालयों को प्रथम द्वितीय और तृतीय पुरस्कार के लिए चयनित किए। जिके साथ सभी को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। जहां स्वतंत्रता दिवस 2024 को प्रथम स्थान अर्जित करने वाली संदीपनी (सीएम राइज) लगातार दूसरी बार स्वतन्त्रता दिवस पर प्रथम स्थान अर्जित की, जो गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2025को दूसरे स्थान पर रही।
वही दूसरे स्थान पर पूर्व में जिला स्तरीय कार्यक्रम में जलवा बिखेर चुकी सरस्वती ज्ञान मंदिर हाई स्कूल मझौली तथा तीसरे स्थान पर सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझौली रही। जिनके साथ अन्य प्रतिभागी विद्यालयों को सांत्वना पुरुष्कार से पुरस्कृत किया गया।
*यहां इन्होंने किया ध्वजारोहण*
राष्ट्रीय पर्व 79वे स्वतंत्रता दिवस पर मझौली क्षेत्र में जगह-जगह उत्साह और उमंग के साथ ध्वजारोहण किया गया जहां सिविल न्यायालय मझौली में व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खंड शिवांगी सिंह परिहार, ध्वजारोहण कर व्यवहार न्यायाधीश रुचि परतें अधिवक्ता संघ अध्यक्ष महेंद्र सिंह गौतम के साथ पौधा रोपण किया।इस दौरान भारी संख्या में अधिवक्ता, पुलिस बल व न्यायालय के अधिकारी कर्मचारी माजूद रहे।
तहसीलदार कार्यालय में उपखण्ड अधिकारी मझौली आरपी त्रिपाठी, नगर परिषद में अध्यक्ष शंकर लाल गुप्ता,थाना में थाना प्रभारी विशाल शर्मा, जनपद में जनपद अध्यक्ष सुनैना सिंह,हास्पिटल में मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप शुक्ला, संदीपनी विद्यालय (सीएम राइज) उच्चतर माध्यमिक में प्राचार्य केएल विश्वकर्मा,माध्यमिक में वरिष्ठ शिक्षक राजेंद्र गुप्ता, कन्या उच्चतर माध्यमिक में प्राचार्य राजेंद्र सिंह, मांडल में प्राचार्या इंद्रा कचेर,पाड में सरपंच मनीष विश्वकर्मा,हाई स्कूल अमेढिया में सरपंच विमला बाई लोनी, जोबा में प्राचार्य जगत बहादुर सिंह, बैंक सीसीबी में शाखा प्रबंधक शीलाध्वज मिश्रा, अशासकीय विद्यालय श्रीं बालाजी पब्लिक हाई स्कूल मझौली में सेवानिवृत्त प्राचार्य रामकुमार सिंह, विंध्याचल पब्लिक स्कूल में सेवानिवृत्त वनपाल लाल सजीवन द्विवेदी, स्वामी विवेकानंद में ताला छुही में पूर्व सरपंच ताला राजेंद्र तिवारी, तो जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत में सरपंचों द्वारा उत्साह पूर्वक ऑन बान और शान से ध्वजारोहण किया गया। इस राष्ट्रीय पर्व पर स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।
*इनकी रही ही विशेष उपस्थिति*
मझौली के खंड स्तरीय इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष सुनैना सिंह, नगर परिषद मझौली के नगर अध्यक्ष शंकर लाल गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य खडौरा कृष्ण लाल छोटू पयासी, भाजपा जिला मंत्री पार्षद नगर परिषद मझौली वरिष्ठ संविदाकार लवकेश सिंह , उपाध्यक्ष नप मझौली उदयभान यादव, पार्षद हिमांशु, तिवारी,रंजना गुप्ता,मीना रजक, जनपद उपाध्यक्ष रमेश कुशवाहा, जनपद सदस्य सुनील सिंह,रीतू सिंह, कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष आनन्द सिंह, क्षेत्रीय नेता यमुना प्रसाद वर्मा,कामता सोनी, सन्तोष तिवारी,एसडीएम मझौली आरपी त्रिपाठी आदि के साथ उपखंड के समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारी तथा क्षेत्र के गणमान्य नागरिक स्कूली शिक्षक , छात्र भारी संख्या में सामिल रहे।