Breaking News in Primes

सांसद श्री पाटिल ने तहसील कार्यालय भवन का किया लोकार्पण

0 51

सांसद श्री पाटिल ने तहसील कार्यालय भवन का किया लोकार्पण

खंडवा के सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संयुक्त तहसील कार्यालय के नव निर्मित भवन का विधिवत पूजा अर्चना कर व फीता काटकर लोकार्पण किया। इस भवन की कुल लागत 6.40 करोड़ रूपये है। लोकार्पण अवसर पर विधायक श्रीमति कंचन मुकेश तन्वे, महापौर श्रीमति अमृता अमर यादव, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री राजपाल सिंह तोमर, कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय, सहायक कलेक्टर डॉ. श्री कृष्णा सुशीर, पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष श्री हरीश कोटवाले, श्री धर्मेन्द्र बजाज, श्री मुकेश तन्वे व एसडीएम, खंडवा श्री बजरंग बहादुर सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद थे।

सांसद श्री पाटिल ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए सभी से अपील की कि स्वदेशी अपनाएं और स्थानीय दुकानदारों से सामग्री खरीदें। ऑनलाइन खरीदी से दूसरे देश की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है, और उन्हें ही लाभ होता है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही खंडवा शहर का बाईपास मार्ग बनेगा और खंडवा से मूंदी मार्ग का नवनिर्माण भी होगा। सांसद श्री पाटिल ने इस अवसर पर स्वतंत्रता दिवस की सभी को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने जन्माष्टमी पर्व की भी सभी को अग्रिम शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि खंडवा जिला जल संरक्षण की दिशा में देश और प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा है। इसके लिए उन्होंने खंडवा कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता एवं उनकी टीम को बधाई और शुभकामनाएं दीं।

विधायक श्रीमती तन्वे ने इस अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं। इसी के तहत खंडवा जिले में भी विकास कार्यों में गति आई है। उन्होंने कहा कि बाईपास रोड के निर्माण तथा खंडवा मूंदी रोड के निर्माण की स्वीकृति मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गत दिनों खंडवा प्रवास के दौरान दी थी। इन दोनों कार्यों के होने से जिले के नागरिकों को काफी सुविधा मिलेगी।

महापौर श्रीमती यादव ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में देश और प्रदेश के साथ-साथ खंडवा जिले में भी विकास कार्यों की गति बढ़ी है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2047 तक हमारे देश को विकसित भारत बनाने का जो संकल्प प्रधानमंत्री श्री मोदी ने लिया है, उसे पूरा करने के लिए हम सभी को सामूहिक प्रयास करने होंगे। उन्होंने सभी से आगामी त्यौहारों पर मिट्टी की मूर्तियां खरीदने की अपील की और कहा कि प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्तियों से हमारे जल स्रोत प्रदूषित होते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!