News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: बेखौफ बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी से लूट की घटना को दिया अंजाम, तमंचे के बल पर करीब 5 लाख के आभूषण की लूट का आरोप,एक बाइक पर तीन बदमाशों ने लूट की घटना को दिया अंजाम, व्यापारी आभूषण लेकर जा रहा था दुकान,घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी, मंझनपुर थाना क्षेत्र के कोर्रा नहर के पास हुई लूट।
बाइक सवार बदमाशों ने लूट की घटना को दिया अंजाम, विरोध करने पर सर्राफा व्यापारी को बदमाशों ने मारा, अपने गांव कोर्रो से फ़ैज़ीपुर चौराहा दुकान जा रहा था सर्राफा व्यापार|दिनदहाड़े हुई लाखो की लूट के वारदात से इलाके में सनसनी|
लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे बदमाशों का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यापारी को अस्पताल में कराया भर्ती, घटना के बाद मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक व सीओ जांच करने पहुचे, बदमाशो की तलाश जारी, मंझनपुर कोतवाली इलाके के कोर्रो गांव के पास का मामला|
जन उद्योग व्यापार संगठन ने जताई नाराजगी
मंझनपुर के ज्वैलरी व्यापारी के साथ हुई लूट कि घटना अत्यंत दुखद है। झल्लर चौरसिया पार्षद नगर अध्यक्ष मंझनपुर ने बताया की जिला अस्पताल में गनशाट से पीड़ित व्यापारी भर्ती हैं। उससे मिलकर हालात का जायजा लिया और बताया कि व्यापारी भयमुक्त नही है। कुछ दिन पुर्व कोखराज थाने के समीप व्यापारी के घर बंधक बनाकर डकैती का खुलासा नही कर सकी। वही आज फिर से एक बड़ी लूट हो गयी। जल्द है व्यापारियों की बैठक कर वार्ता किया जायेगा।
जनपद का व्यापारी दरशत में है लूटेरे व्यापारी को लूट रहे है। पुलिस का भय नही, कोई सहारा देने वाला नहीं। जल्द ही संगठन सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगा।