Breaking News in Primes

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया देश की आजादी का 79 वां महापपर्व 15 अगस्त

उपखण्ड़ अधिकारी श्रद्वा गोमे नें किया ध्वजारोहण

0 22

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया देश की आजादी का 79 वां महापपर्व 15 अगस्त

उपखण्ड़ अधिकारी श्रद्वा गोमे नें किया ध्वजारोहण

ब्लॉक रिपोर्टर ओम सोनी

पूरे देश के साथ ही आजादी के महापर्व का उत्साह नगर भवानीमण्ड़ी में भी पूरे उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। 15 अगस्त पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन मेला मैदान परिसर पर आयोजित हुआ। स्कुली गणवेश मे नगर में सुबह प्रभात फैरिया निकालकर स्कुली बच्चे उत्साहित होकर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारियों के साथ भव्य आकर्षक रुप में सजे हुए आयोजन स्थल पहुॅचे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथी उपखण्ड़ अधिकारी श्रद्वा गोमें के द्वारा पगड़ी बांधकर ध्वजारोहण किया गया एवं ध्वज को सलामी दी गई पुलिस दल के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सशस्त्र सलामी गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया वही एनसीसी केडेट्स विधार्थियों नें भी परेड़ के साथ सलामी दी गई। राष्ट्रगान के साथ हुआ खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ।

उपखण्ड़ अधिकारी श्रद्वा गोमें, प्रेम कुमार आरपीएस वृत अधिकारी एवं नगरपालिका अध्यक्ष कैलाश बोहरा अतिथी के रुप में उपस्थित रहे। स्कुली छात्र छात्राओं के द्वारा खेलकूद के साथ आकर्षक शारिरिक करतब प्रस्तुत किये गए साथ ही विभीन्न आकर्षक संस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती दी गई जिसे देखकर गणमान्यजन एवं अतिथी भाव विभोर हो उठे तथा स्कुली बच्चों की प्रशंसा की।

कार्यक्रम में उपखण्ड़ अधिकारी श्रद्वा गोमें एवं नगरपालिका अध्यक्ष कैलाष बोहरा के द्वारा अपनें उदबोधन में देश प्रदेश उपखण्ड़ तथा नगरवासियों को आजादी के महापर्व 15 अगस्त की शुभकामनऐ दी गई।

कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करनें वालें 03 दर्जन से अधिक उपखण्ड़ एवं नगरपालिका स्तर पर विभीन्न विभागों के कर्मचारियों गणमान्यजन एवं स्कुली बच्चों को उपखण्ड़ अधिकारी एवं श्रद्वा गोमें, प्रेम कुमार आरपीएस वृत अधिकारी, नगरपालिका अध्यक्ष कैलाश बोहरा द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदानकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालयों के स्कुली बच्चे, शिक्षकगणों सहित नगर के विभीन्न विभागों के अधिकारीगण, कर्मचारीगणों सहित जनप्रतिनिधीगण पार्षदगण एवं नगर के गणमान्यजन उपस्थित रहे।

फोटो : – ध्वजारोहण करती उपखण्ड़ी अधिकारी श्रद्वा गोमें

पुरुस्कार प्राप्त करते।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!