Breaking News in Primes

स्वतंत्रता दिवस पर श्रमिक संघ एसकेएमएस ने किया भव्य फ्रीडम रेस का आयोजन

विजेताओं को दिया गया आकर्षक ईनाम

0 375

“स्वतंत्रता दिवस पर श्रमिक संघ एसकेएमएस ने किया भव्य फ्रीडम रेस का आयोजन”

“विजेताओं को दिया गया आकर्षक ईनाम”

किरंदुल: 79 वीं स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर लौह नगरी किरंदुल में एनएमडीसी परियोजना के श्रमिक संघ एसकेएमएस के सचिव राजेश संधू एवं अध्यक्ष देवरायलू के दिशा निर्देश पर नगर में 07 किलोमीटर की मैराथन दौड़ कराया गया। 15 अगस्त शाम 4:00 बजे नगर के फुटबॉल ग्राउंड से यह मैराथन दौड़ का शुभारंभ एनएमडीसी परियोजना के अधिशासी निदेशक रविन्द्र नारायण द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस दौड़ में लगभग 750 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। जिसमें पुरुष वर्ग में 09 किलोमीटर की यह दूरी मात्र 23 मिनट 42 सेकेण्ड पूरी कर आशुतोष (भिलाई) ने प्रथम स्थान प्राप्त कर ₹15000 का नगद पुरस्कार जीता। द्वितीय स्थान पर कोंडागांव निवासी फूलधर नेताम रहे जिन्होंने यह दूरी 25 मिनट 32 सेकेंड में पूरी कर 10 हजार रुपए का नगद पुरस्कार प्राप्त किया। वहीं तृतीय स्थान पर बस्तर के सुखराम कश्यप ने 26 मिनट 20 सेकेंड में रेस पूरा कर 7500 का नगद पुरस्कार जीता। महिला वर्ग के इस मैराथन में प्रथम स्थान पर भिलाई की रूकमणि साहू रही जिन्होंने यह रेस 29 मिनट में पूरा कर 15000 का नगद पुरस्कार जीता। द्वितीय स्थान पर लोहंडीगुड़ा की प्रमिला मंडावी ने 31 मिनट में रेस पुर कर 10 हजार का नगद पुरस्कार प्राप्त किया। एवं तृतीय स्थान पर डिमरापाल की कुमली नाग रही। जिन्होंने इस रेस को 33 मिनट में पूरा कर 7500 का नगद पुरस्कार जीता। सभी विजेताओं को नगद पुरस्कार के साथ ट्रॉफी भी प्रदान की गई। वही प्रथम 10 प्रतिभागियों को यह मैराथन दौड़ पूरी करने के लिए हजार रुपए का नगद पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर उपस्थित अतिथि के एल नागवेणी (उप महाप्रबंधक एम एस), एम सुब्रमण्यम (महाप्रबंधक विधुत), ए के सिंह (सचिव इंटक), वी के लाल (सीएमओ परियोजना अस्पताल), तनवीर जावेद (उप महाप्रबंधक), बबलू सिद्दीकी (नगरपालिका उपाध्यक्ष), आज़ाद सक्सेना (अध्यक्ष श्रमजीवी पत्रकार संघ), राजेश सन्धु (सचिव एटक), देवरायलु (अध्यक्ष एटक), रोशन मिश्रा, चिन्ना स्वामी, डॉ चौधरी, सुमित धर, देवेंद्र कटारिया के करकमलों से पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम संपन्न कराया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!