सकलपंच राठौड़ समाज के निर्विरोध राजेश राठौड़ अध्यक्ष चुने गए।
समाज को उच्चतम स्तर पर ले जाने का सभी ने लिया संकल्प
लोकेशन=आलीराजपुर से राजेश राठौड़
सकलपंच राठौड़ समाज के निर्विरोध राजेश राठौड़ अध्यक्ष चुने गए।
समाज को उच्चतम स्तर पर ले जाने का सभी ने लिया संकल्प
नानपुर::स्थानीय राठौड़ धर्मशाला में क्षत्रिय राठौड़ समाज अध्यक्ष की नवीन चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई। जिसमें सर्वसम्मति से राजेश परसरामजी राठौड़ (पत्रकार) को निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। इस दौरान वीर दुर्गादास राठौड़ की जयंती पर धर्मशाला में एक वृहद बैठक का आयोजन किया गया।
समाज अध्यक्ष बंसीलाल राठौड़(गबुभाई) ने वीर दुर्गादास जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर आरती की। इस अवसर पर सभी समाजजन उपस्थित हुए। सभी समाज बंधु और मातृ शक्ति ने वीर शिरोमणि दुर्गादास जी की जीवन वृतान्त पर प्रकाश डालते हुए अपने अपने विचार व्यक्त किए। साथ ही आरती उतारकर मिष्ठान वितरित किया।
तत्पश्चात नानपुर राठौड़ समाज के वरिष्ठजन, युवा शक्ति, मातृ शक्ति ने गहन विचार विमर्श के बाद राजेश परसरामजी राठौड़ को निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित किया। सभी समाजजन ने एक सुर में जयघोष के साथ ताली बजाकर समर्थन व्यक्त किया।
पूर्व अध्यक्ष बंसीलाल राठौड़ ने नवीन अध्यक्ष राजेश राठौड़ स्वागत करते हुए उन्हें पदभार सौंपा। नवीन अध्यक्ष श्री राजेश ने समाज के सभी सदस्यों को उनके निर्विरोध अध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समस्त समाज बंधुओं ने मुझे अध्यक्ष के रूप में समाज की सेवा करने का अवसर दिया है, जिसका मैं पूर्ण ईमानदारी और सत्य निष्ठा से अपना कर्तव्य निर्वाह करते हुए आप सबकी आशा और अपेक्षाओं पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा। आप सभी को विश्वास दिलाता हूं जहां समाज बंधुओं की मेरी आवश्यकता पड़ेगी वहाँ आप मुझे अवगत जरूर करवाएं, जिससे मैं आपकी व समाज समस्या का समाधान व समाज निर्माण का प्रयास कर सकूंगा। साथ ही सदस्यों को आपसी सामंजस्य व तालमेल के साथ समाज में विकास की बात पर बल दिया। इस कड़ी में
में समाजजन,मातृ शक्ति,युवा संगठन ने नवीन कार्यकारणी का पुष्प माला से स्वागत किया।
इस आयोजन में बड़ी संख्या में युवा टोली, मातृ शक्ति, एवं वरिष्ठ समाजजन ने उपस्थित होकर समाज के नव निर्माण का संकल्प लिया।
इस अवसर पर बंसीलाल राठौड़,शैलेश राठौड़,सुनील राठौड़,डिंपू राठौड़,प्रवीण राठौड़,कमल राठौड़,कृष्ण राठौड़,जयंती राठौड़,अंकुश राठौड़,कुलदीप राठौड़,कैलाश राठौड़,हर्ष राठौड़,लक्की राठौड़,मनोज राठौड़,संतोष राठौड़,मुकेश राठौड़,कमलेश राठौड़,….महिला मंडल अध्यक्ष शांति बेन राठौड़,अनिता बेन राठौड़,गायत्री बेन राठौड़,आरती बेन राठौड़,नीलम बेन राठौड़,सविता बेन राठौड़,अनिता बेन राठौड़,उषा बेन राठौड़, कुशम बेन राठौड़,अनिता बेन राठौड़,मनीषा बेन राठौड़,गायत्री बेन राठौड़ आदि बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित हुए।
सफल संचालन राकेश राठौड़ ने किया। अंत में वीर दुर्गादास राठौड़ के जीवन चरित्र को अंगीकार करते हुए जयघोष का नारा लगाकर समापन किया गया।