Breaking News in Primes

Breaking News: देखिए मध्य प्रदेश में बदल गए इमरजेंसी नंबर, 100 लगाओ पुलिस बुलाओ के स्थान पर 112 लगाना होगा

मध्य प्रदेश में अब इमरजेंसी के लिए डायल करें सिर्फ 112, CM मोहन यादव ने लॉन्च की नई सेवा

0 347

Breaking News: देखिए मध्य प्रदेश में बदल गए इमरजेंसी नंबर, 100 लगाओ पुलिस बुलाओ के स्थान पर 112 लगाना होगा

 

मध्य प्रदेश में अब इमरजेंसी के लिए डायल करें सिर्फ 112, CM मोहन यादव ने लॉन्च की नई सेवा

 

भोपाल – मध्य प्रदेश में अब आपातकालीन स्थिति में पुलिस, एंबुलेंस, अग्निशमन या किसी भी अन्य सहायता के लिए अलग-अलग नंबर याद रखने की ज़रूरत नहीं होगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर, भोपाल में राज्य की नई एकीकृत आपातकालीन सेवा “डायल 112” का शुभारंभ किया। इस मौके पर पुलिस महानिदेशक (DGP) कैलाश मकवाणा और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (रेडियो/दूरसंचार) संजीव शमी भी मौजूद थे।

 

डायल 112 – अब एक नंबर, सभी इमरजेंसी सेवाएं

 

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक संजीव शमी ने बताया कि यह सेवा डायल-100 की गौरवशाली विरासत को आगे बढ़ाते हुए, एकीकृत, स्मार्ट और बहु-एजेंसी आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली के रूप में विकसित की गई है।

अब 112 नंबर पर कॉल करके निम्न सभी सेवाएं एक ही प्लेटफ़ॉर्म से मिलेंगी:

 

पुलिस सहायता (100)

 

स्वास्थ्य/एंबुलेंस (108)

 

अग्निशमन (101)

 

महिला हेल्पलाइन (1090)

 

साइबर क्राइम रिपोर्ट (1930)

 

रेल मदद (139)

 

हाईवे एक्सिडेंट रिस्पॉन्स (1099)

 

प्राकृतिक आपदा (1079)

 

महिला एवं चाइल्ड हेल्पलाइन (181, 1098)

 

 

जनसुरक्षा में बड़ा कदम

 

सीएम मोहन यादव ने कहा कि बढ़ती आवश्यकताओं और एजेंसियों के बीच समन्वय की जरूरत को देखते हुए, यह सेवा जनसुरक्षा और त्वरित मदद के लिए मील का पत्थर साबित होगी। इसके साथ ही, राज्य पुलिस को नई अत्याधुनिक गाड़ियों की सौगात भी दी गई है, जो 24×7 सेवा के लिए तैयार रहेंगी।

 

 

पहले “100 लगाओ, पुलिस बुलाओ” का नारा इस्तेमाल होता था, लेकिन अब डायल 100 की जगह डायल 112 ही एकमात्र इमरजेंसी नंबर होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!