Breaking News in Primes

स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रभारी मंत्री श्री लोधी करेंगे ध्वजारोहण

0 15

स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रभारी मंत्री श्री लोधी करेंगे ध्वजारोहण

 

खंडवा::खंडवा जिले में स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। इस अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम खंडवा के पुलिस परेड ग्राउंड, सिविल लाईन में प्रातः 9 बजे से आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग के राज्य मंत्री एवं खंडवा जिले के प्रभारी मंत्री श्री धर्मेन्द्र भाव सिंह लोधी ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ध्वजारोहण प्रातः 9 बजे होगा। इसके बाद प्रभारी मंत्री श्री लोधी 9ः05 बजे परेड का निरीक्षण करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संदेश का सीधा प्रसारण एल.ई.डी. टीवी के माध्यम से प्रातः 9ः25 बजे से 9ः55 बजे तक किया जाएगा। प्रभारी मंत्री श्री लोधी द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नागरिकों के लिए बधाई संदेश का वाचन प्रातः 9ः55 बजे से किया जाएगा। मार्च पास्ट प्रातः 10ः05 बजे से होगा तथा स्कूली विद्यार्थियों द्वारा प्रातः 10ः25 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे। कार्यक्रम के अंत में पुरस्कार वितरण प्रातः 11ः10 बजे से किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!